TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में पानी का बड़ा संकट, कई इलाकों में जलापूर्ति ठप, गर्मी में बढ़ी परेशानी, जनता बेहाल
Lucknow News: जलकल विभाग के जीएम के निरीक्षण के बावजूद पानी की समस्या दूर नहीं हुई है। वहीं बिजली की लगातार कटौती से लोग बेहाल है। लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां गर्मी के दिनों पानी की समस्या बनी रहती है।
लखनऊ में पानी का बड़ा संकट (photo: social media )
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पानी की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिससे लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी मुश्किल हो गई है। गर्मियों में जल स्तर गिरने, पाइपलाइन में रिसाव और जलकल विभाग की लापरवाही के कारण कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। बुधवार को जलकल विभाग के जीएम के निरीक्षण के बावजूद पानी की समस्या दूर नहीं हुई है। वहीं बिजली की लगातार कटौती से लोग बेहाल है। लखनऊ के कई ऐसे इलाके हैं जहां गर्मी के दिनों पानी की समस्या बनी रहती है।
प्रभावित इलाके और हालात
अमीनाबाद, हजरतगंज, कैसरबाग, लालबाग जैसे इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पानी की आपूर्ति बंद रहती है। इसका कारण गऊघाट स्थित रॉ वाटर पंपिंग स्टेशन की मरम्मत बताई जा रही है। इंदिरा नगर और इस्माईलगंज में करीब 60,000 लोग पानी की आपूर्ति पर निर्भर हैं, लेकिन कठौता झील का जल स्तर कम होने से पानी केवल डेढ़ घंटे मिलता है। हुसैनगंज और मलका गेटी फाटक के 100 से ज्यादा परिवार महीनों से पानी की किल्लत झेल रहे हैं, क्योंकि यहां का मुख्य ट्यूबवेल खराब है और विभाग ने अभी तक कोई सुधार नहीं किया। पुराना सरफराजगंज में करीब 25,000 लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। सीवर लाइन का पानी सप्लाई में मिल गया है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। अलमबाग के नारी, मेहदीगंज और आज़ाद नगर के लोग भी गंदे पानी से परेशान हैं, लेकिन जलकल विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पानी की समस्या का मुख्य करण जलस्तर में गिरावट
पानी की समस्या के कई मुख्य कारण हैं। सबसे बड़ा कारण जल स्तर में गिरावट है, खासकर कठौता झील का पानी कम हो जाना, जिससे पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इसके अलावा, पाइपलाइन में लीकेज की समस्या भी गंभीर है, जिसमें सीवर लाइन से पानी में मिलावट हो रही है और इस कारण पानी गंदा हो जाता है। सबसे चिंता की बात यह है कि जलकल विभाग के बार-बार शिकायतों के बावजूद भी अभी तक कोई ठोस सुधार नहीं हुआ है, जिससे समस्या लगातार बनी हुई है।
गंदे पानी की हो रही है सप्लाई
लखनऊ के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति में लगातार कमी और गंदे पानी की सप्लाई से लोग बीमार हो रहे हैं। विभाग को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करना जरूरी है ताकि लोगों को साफ और पर्याप्त पानी मिल सके।
पानी की समस्या दूर करने के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लखनऊ के जो इलाके पानी की समस्या से जूझ रहे हैं उन इलाकों में पानी की व्यवस्था कराई जाए। वहीं जो इलाकों में पानी बिल्कुल नहीं आ रहें है वहां पर सुबह और शाम पानी टैंक समय से खड़ी की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!