TRENDING TAGS :
Lucknow News: पानी की किल्लत से जूझ रहा है लखनऊ, जलकल जीएम का दौरा, अधिकारियों से मांगा जवाब
Lucknow News: लखनऊ में पानी की किल्लत पर जलकल विभाग सख्त, GM कुलदीप सिंह का निरीक्षण, अधिकारियों से जवाब तलब, लापरवाहों पर कार्रवाई के आदेश।
Lucknow News
Lucknow News: गर्मी बढ़ने और पानी की किल्लत को देखते हुए जलकल विभाग ने शहर में साफ और नियमित पानी की सप्लाई को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में जलकल विभाग के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने को शहर के कई इलाकों का दौरा किया। इसके बावजूद लखनऊ शहर के कुछ इलाकों को पानी की वजह से परेशानी हो रही है। समस्या का समाधान नहीं होने पर जीएम ने अधिकारियों से जवाब भी मांगा है।
कंट्रोल रूम की जांच
दौरे के दौरान उन्होंने जन शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS), कंट्रोल रूम और अन्य माध्यमों से आई शिकायतों की जांच की। इस दौरान पता चला कि जोन-3, जोन-6 और जोन-7 में सीवर से जुड़ी शिकायतों का समय पर समाधान नहीं हो रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इस पर GM ने संबंधित अभियंताओं और काम देखने वाली कंपनी स्वेज इंडिया से जवाब मांगा है। उन्होंने साफ कहा कि शिकायतों को नजरअंदाज करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
अधिकारी के काटे गए एक दिन का वेतन
गर्मी को देखते हुए पहले ही सभी अभियंताओं को सुबह-सुबह पानी की टेस्टिंग और सप्लाई की निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जोन-7 के अवर अभियंता विक्रम सिंह ने इन आदेशों को नजरअंदाज किया और निरीक्षण नहीं किया। इस लापरवाही के चलते GM ने उनका एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।
नहीं होनी चाहिए सप्लाई प्रभावित
इसी तरह जोन-5 और जोन-8 के अवर अभियंता श्री देवेंद्र बहादुर सिंह की 5 दिन की छुट्टी रद्द कर दी गई है, ताकि पानी की सप्लाई में कोई रुकावट न आए। GM ने कहा कि किसी की गैरहाजिरी की वजह से अगर जल सप्लाई प्रभावित होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता के सेवा भाव से करें काम
जीएम कुलदीप सिंह ने साफ कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की सेवा भावना से काम करना चाहिए। पानी की समस्या को जल्दी सुलझाने और नजर बनाए रखने से ही समाधान मिल सकता है। निरीक्षण के अंत में उन्होंने सभी इंजीनियरों से कहा कि वे रोज़ फील्ड विजिट करें, टैंक और नलों की सफाई, लीकेज की मरम्मत और पानी की गुणवत्ता की जांच को प्राथमिकता दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!