लखनऊ के पारा इलाके में बारावफात झंडे को हटाने को लेकर भारी बवाल, भारी पुलिस फोर्स PAC तैनात

लखनऊ पारा में बारावफात झंडा हटाने पर बवाल, पुलिस-पीएसी ने स्थिति संभाली।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Sept 2025 1:37 AM IST
Lucknow news
X

Tension in Lucknow Para Area After Bada Wafat Flag Removal Police Deployed

Lucknow News: लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार देर रात हंसखेड़ा के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली शालिनी अवस्थी के घर आए सत्य नारायण ने पार्क में ट्रांसफॉर्मर के पास लगे बारावफात का झंडा हटा दिया। इस घटना का विरोध स्थानीय महिला शकीला बेगम ने किया और फिर दोनों पक्षों के बीच हो रही कहासुनी के दौरान देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। मौके पर हो रहे इस विवाद के बढ़ने की सूचना मिलते ही स्थानीय पारा थाने की फोर्स के अलावा दुबग्गा, काकोरी और तालकटोरा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और समझाबुझा कर हालात काबू में किए। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि किसी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी की टुकड़ियां क्षेत्र में तैनात कर दी गई हैं।

बारावफात झंडा हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के पारा थाना के काशीराम कॉलोनी स्थित पार्क में बारावफात का झंडा ट्रांसफॉर्मर के पास लगा हुआ था। बुधवार देर रात को वहां की रहने वाली शालिनी अवस्थी के घर आए सत्य नारायण ने इसे हटाने की कोशिश की। जैसे ही झंडा हटाया गया, वैसे ही पास में रहने वाली शकीला बेगम ने इसका कड़ा विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मौके पर तनाव जैसी स्थिति पैदा हो गयी। यह खबर इलाके में तेजी से फैली और कुछ ही देर में वहां सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए।

विवाद बढ़ता देख मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

विवाद की गंभीरता को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने तुरंत मोर्चा संभाला। पारा, दुबग्गा, काकोरी और तालकटोरा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पीएसी की टुकड़ियों को भी इलाके में तैनात किया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी धार्मिक भावना को आहत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हालात सामान्य, नहीं दर्ज हुई कोई शिकायत

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि अब स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। किसी भी पक्ष ने इस विवाद को लेकर औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसके बावजूद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और इलाके में गश्त बढ़ाई गई है। पुलिस-पीएसी लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है ताकि कोई शरारती तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके। अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!