लखनऊ पुलिस ने घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 2 शातिर चोर किए गिरफ्तार, भारी मात्रा में चांदी-धातु और मोबाइल बरामद

लखनऊ पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से भारी मात्रा में चांदी के बर्तन, मूर्तियां, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा बरामद किया है। दोनों आरोपी पहले भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 11:20 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 11:20 PM IST)
लखनऊ पुलिस ने घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 2 शातिर चोर किए गिरफ्तार, भारी मात्रा में चांदी-धातु और मोबाइल बरामद
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जैसे जैसे मौसम ठंड की ओर से बढ़ता जा रहा है और शाम जल्दी ढलने लगी है, वैसे वैसे चोरों का गिरोह भी तेजी के साथ एक्टिव होते हुए बंद घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बीते लंबे समय से गोमतीनगर विस्तार इलाके में हो रही चोरी की वारदातों का लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए घरों की रेकी कर चोरी करने वाले 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से भारी मात्रा में चांदी, धातु की मूर्तियां, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा, मोबाइल फोन, स्कूटी और बाइक बरामद की गई है। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपियों ने कई घरों में ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

रेकी कर चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस को लंबे समय से इलाके में चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी क्रम में गोमतीनगर विस्तार थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार कनौजिया के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस ने शुक्रवार को SSB बिल्डिंग के पास से रायबरेली के रहने वाले पियुष और जौनपुर के रहने वाले राजकुमार उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया। दोनों पर आरोप है कि ये पहले रेकी कर घरों की निगरानी करते थे और मौके देखकर ताले तोड़ देते थे। पुलिस ने इनके पास से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति, चांदी के बर्तन, बोतलें, केतली, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा बरामद किया। दोनों आरोपी अब तक लाखों की चोरी कर चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में दर्ज हैं कई मामले

गिरफ्तार आरोपी राजकुमार उर्फ बाबा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गोमतीनगर, मानकनगर और नाका थाने में चोरी, लूट और आपराधिक संशोधन अधिनियम की धाराएं शामिल हैं। पियुष पर भी अन्य जिलों में चोरी और नकबजनी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष सर्विलांस टीम बनाई थी, जिसने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। 16 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े तीन बजे दोनों को SSB बिल्डिंग के पास से दबोच लिया गया। पकड़े जाने पर दोनों ने कई चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। उनके पास से बिना नंबर की स्कूटी और बाइक भी बरामद हुई जो चोरी में इस्तेमाल होती थी। पुलिस ने बरामद स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) और मोटरसाइकिल (UP44J4869) को 207 MV एक्ट के तहत सीज किया है। दोनों चोरों के खिलाफ धारा 305(1)/331(1)/317(2) आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!