JPNIC जाने वाले मार्गों को किया बन्द! बैरिकेटिंग देखकर पब्लिक हैरान, बोले- पहले से नहीं दी कोई सूचना

Lucknow News: प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं और टिन शेड की दीवार खड़ी कर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Oct 2025 12:54 PM IST (Updated on: 11 Oct 2025 1:59 PM IST)
JPNIC जाने वाले मार्गों को किया बन्द! बैरिकेटिंग देखकर पब्लिक हैरान, बोले- पहले से नहीं दी कोई सूचना
X

JPNIC जाने वाले सभी मार्गों को लखनऊ पुलिस ने किया बन्द  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: 'जयप्रकाश नारायण की जयंती' पर लखनऊ में बीते 2 सालों से JPNIC में बनी जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर अखिलेश यादव व सपाइयों की ओर से माल्यार्पण करने को लेकर भारी बवाल देखने को मिलता है। इसी बवाल का अंदाजा लगाते हुए लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच जयप्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की है।

प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं और टिन शेड की दीवार खड़ी कर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन सबके बीच JPNIC जाने वाले सभी मार्गों को भी बैरिकेटिंग लगाकर बन्द कर दिया गया है, जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम लोगों का कहना है कि जब मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों से रास्ता बंद करने की वजह पूछी जाती है तो वह डायवर्जन होने की बात कह कर दूसरा रूट पकड़ने की हिदायत देते हुए सही जवाब नहीं देते हैं।

पब्लिक बोली- 'पूर्व से क्यों नहीं दी गयी डायवर्जन की सूचना'

सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ अंबेडकर पार्क घूमने आए प्रवेश मिश्रा ने बताया कि मौके पर JPNIC जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग लगा दी गई है, जिससे आसपास मौजूद पर्यटन स्थलों पर लोगों का आवागमन नहीं हो पा रहा है। इन स्थलों के बाहर भी बैरीकेटिंग लगाकर पूरी तरीके से पर्यटन स्थल को बंद कर दिया गया है। प्रवेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस की ओर से डायवर्जन को लेकर पूर्व में किसी भी प्रकार की सूचना नहीं जारी की गई थी।


अचानक से रास्ते बंद होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौके पर रामनिवास शर्मा ने बताया कि वह गोमती नगर में स्थित अपने दफ्तर जा रहे थे लेकिन सारे मार्गों को लखनऊ पुलिस की ओर से बंद कर दिया गया है, जिससे उन्हें दफ्तर पहुंचने में काफी दिक्कत हुई। आपको बता दें कि JPNIC जाने वाले मार्गों के अचानक बन्द होने से मुख्य मुख्य चौराहों पर रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं।


क्या अखिलेश यादव के डर से लखनऊ पुलिस ने लगाई बैरिकेटिंग

आपको बता दें कि पिछले साल और 2023 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद वे गेट फांदकर अंदर पहुंच गए थे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इस बार प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी राजनीतिक दलों को अपने कार्यक्रमों की पूर्व सूचना देने के निर्देश दिए हैं।


बताया जाता है कि इस साल भी 'जयप्रकाश नारायण की जयंती' पर प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए आने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सपा कार्यकर्ताओं के आगमन के डर से लखनऊ पुलिस की ओर से जयप्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती करने के साथ ही प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है और साथ ही टिन शेड की दीवार खड़ी कर परिसर को पूरी तरह से सील करते हुए JPNIC आने वाले सभी मार्गों को सुरक्षा और बवाल के नजरिये पूरी तरह से बंद किया गया है। लोगों का कहना है कि यदि इन मार्गों को बंद करना था तो पुलिस को पहले ही मार्ग बंदी व डायवर्जन की जानकारी सार्वजनिक तौर पर देनी चाहिए थी जिससे लोगों का समय ना बर्बाद होता।



1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!