TRENDING TAGS :
लखनऊ में बढ़ रहा 'Police Cap Show-off' ट्रेंड! कार के बोनट और सिर पर रखकर बना रहे दबदबा, पुलिस खामोश
Lucknow News: यूपी पुलिस की टोपी लगाकर फोटो खिंचवाने का शौक देखकर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में कौन असली पुलिस वाला है या फिर कौन पुलिसकर्मी बनने का घूम कर रहा है, इसका आकलन करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।
Lucknow police cap trend
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजकल लोगों को यूपी पुलिस की वर्दी में सोशल मीडिया पर तस्वीर अपलोड करने व रील बनाने का शौक तेजी से बढ़ रहा है। इसके साथ ही अब इन्हीं लोगों को यूपी पुलिस की टोपी लगाकर फोटो खिंचवाने का शौक देखकर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में कौन असली पुलिस वाला है या फिर कौन पुलिसकर्मी बनने का घूम कर रहा है, इसका आकलन करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। तेजी से सोशल मीडिया पर बढ़ रहा ये ट्रेंड न सिर्फ पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था के लिए भी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। अब ऐसे में सवाल यह है कि इस दिखावे के अलावा लोगों के बीच भ्रम फैलाने वाले चलन पर लखनऊ पुलिस की खामोश क्यों है?
सोशल मीडिया पर छा गया 'पुलिस टोपी' का शोऑफ
लखनऊ के कई इलाकों में युवाओं के बीच पुलिस टोपी को सिर पर ताज की तरह सजाकर या कार के बोनट पर रखकर फोटो खिंचवाने का शौक बढ़ता जा रहा है। ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से अपलोड हो रही हैं, जिससे कई बार असली और नकली पुलिसकर्मी में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक नजारा लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित केशव नगर पुलिस चौकी के पास देखने को मिला, जहां एक युवक अपनी नई कार में आया और कार की बोनट पर पुलिस की टोपी रखकर लोगों के बीच अपना रौब दिखाने लगा। उसने वीडियो कॉल पर भी बोनट पर सजी टोपी का 'जलवा' दिखाया।
ये सिर्फ शौक नहीं... ट्रैफिक चालान से बचने का नायाब तरीका
बताया जाता है कि कई लोग पुलिस टोपी कार पर रखकर न सिर्फ सोशल मीडिया शो-ऑफ करते हैं बल्कि ट्रैफिक चालान से बचने और मार्किट में अपना दारोगा वाला दबदबा जमाने के लिए भी पुलिस कैप का इस्तेमाल करते हैं। अब लखनऊ की सड़कों पर सक्रिय रहने वाली लखनऊ पुलिस के सामने ये ट्रेंड कोई नई बात नहीं है लेकिन अब तक लगातार सामने आ रही तस्वीरों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी तस्वीरें पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं कि आखिर इस नकली 'पुलिस पावर शो' को रोकने के लिए कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!