लखनऊ के दुबग्गा में गोकशी के आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

लखनऊ दुबग्गा में पुलिस मुठभेड़, गौकशी आरोपी वसीम घायल, तीन बदमाश फरार।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Sept 2025 12:49 AM IST
लखनऊ के दुबग्गा में गोकशी के आरोपियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 1 बदमाश घायल, तमंचा व कारतूस बरामद
X

Lucknow News: लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि किसान पथ स्थित समरथ नगर अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से गोकशी का आरोपी वसीम घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वसीम के तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि वसीम के खिलाफ गोकशी समेत कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। यह मुठभेड़ उसी मामले से जुड़ी है, जिसने 12 सितंबर को पूरे इलाके में तनाव फैला दिया था।

दुबग्गा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, आरोपी वसीम गिरफ्तार

मिली जनकारी के अनुसार, दुबग्गा पुलिस व पारा थाना के अलावा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे समरथ नगर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी के आरोपी सफेद गाड़ी से काकराबाद की ओर जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने जब वाहन को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं। जवाबी फायरिंग में कासिमपुर, हरदोई का रहने वाले वसीम के पैर में गोली लग गई। उसे दबोचकर पुलिस ने अस्पताल भेजा। वसीम के पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि वह कुख्यात अपराधी है और गोकशी समेत कई मुकदमों में वांछित चल रहा था।

गोकशी कांड से जुड़ा केस, फरार आरोपियों की तलाश तेज

आपको बता दें 12 सितंबर को दुबग्गा थाना क्षेत्र के सराय प्रेमराज गांव में गौकशी की घटना हुई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव जैसी स्थित फैल गई थी। इस घटना के खुलासे के लिए डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने विशेष टीम गठित की थी। जांच में वसीम, इस्तियाक, मोहम्मद अहमद, सुफियान और रियासत अली के नाम सामने आए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। सोमवार रात की मुठभेड़ में वसीम पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस अब फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!