लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री धमाके के बाद प्रशासन अलर्ट! जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने जारी की गाइडलाइंस

दीपावली से पहले लखनऊ पुलिस ने आतिशबाजी विक्रेताओं के लिए सुरक्षा निर्देश जारी किए।

Hemendra Tripathi
Published on: 2 Sept 2025 9:53 PM IST (Updated on: 2 Sept 2025 9:55 PM IST)
लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री धमाके के बाद प्रशासन अलर्ट! जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने जारी की गाइडलाइंस
X

Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बीते रविवार को अवैध रूप से संचालित होने वाली पटाखों की फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ चुका है। आतिशबाजी का सबसे खास दिन कहा जाने वाला दीपावली का पर्व नजदीक है। ऐसे में लखनऊ पुलिस ने आगामी त्योहारों, विशेषकर दीपावली को देखते हुए आतिशबाजी के सुरक्षित भंडारण और बिक्री के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। मंगलवार को जॉइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बबलू कुमार ने 101 स्थायी आतिशबाजी विक्रय व निर्माण लाइसेंसधारकों की बैठक लेकर सुरक्षा मानकों पर कड़े दिशा-निर्देश दिए। बैठक में थाना प्रभारियों और अग्निशमन अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही लाइसेंसधारकों को स्टॉक रिकॉर्ड, कर्मचारियों के चरित्र सत्यापन, अग्निशमन उपकरणों की जानकारी और अवैध कारोबार की सूचना तत्काल पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।

जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ की बैठक

त्योहारों में बढ़ने वाली आतिशबाजी की बिक्री को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर प्लान तैयार किया है। मंगलवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक में पुलिस अधिकारियों, अग्निशमन विभाग और आतिशबाजी विक्रेताओं को बुलाकर नियमों का पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया कि पश्चिमी जोन में 59, पूर्वी में 3, उत्तरी में 15 और दक्षिणी जोन में 24 लाइसेंसधारक एक्टिव हैं, जिन्हें कड़े पुलिस की ओर से जारी किए गए सभी नियमों का पालन करना होगा।

थानेदारों को आतिशबाजी के बिक्री स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश

बैठक में फैसला लिया गया कि अलग अलग जोन में बने थानों के थाना प्रभारी और अग्निशमन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में आतिशबाजी के भंडारण व बिक्री स्थलों का नियमित निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि स्टोर या बिक्री स्थल स्कूलों, कॉलेजों और घनी आबादी से उचित दूरी पर होने चाहिए। किसी भी स्थल पर ज्वलनशील पदार्थ नहीं होना चाहिए, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़े। इसके साथ ही लाइसेंस की प्रति स्थल पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

'स्टॉक और बिक्री के रिकॉर्ड को अपडेट रखे विक्रेता'

प्रशासन की ओर से कड़े निर्देश देते हुए कहा गया है कि प्रत्येक विक्रेता अपने स्टॉक और बिक्री के रिकॉर्ड को नियमित रूप से अपडेट रखे। कर्मचारियों का चरित्र सत्यापन लखनऊ पुलिस की वेबसाइट या UPCOP ऐप के माध्यम से कराना अनिवार्य होगा। इससे आतिशबाजी कारोबार से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की पृष्ठभूमि जांची जा सकेगी। साथ ही कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।

इलाके में हो रहे आतिशबाजी के अवैध भंडारण की पुलिस को दें सूचना

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि लाइसेंसधारक न केवल नियमों का पालन करें बल्कि अपने क्षेत्र में अवैध भंडारण या बिक्री करने वालों की सूचना भी तुरंत पुलिस को दें। इससे हादसों को रोका जा सकेगा और कानून-व्यवस्था पर बेहतर नियंत्रण रखा जा सकेगा। प्रशासन ने उम्मीद जताई कि सुरक्षा उपायों और सामूहिक जिम्मेदारी के चलते इस बार दीपावली पर शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!