TRENDING TAGS :
'विस्फोटक हब' में तब्दील हो रहा था बेहटा गांव! सुबह से शाम तक छापेमारी, भारी मात्रा में बारूद किया ग
बेहटा गांव में विस्फोटों के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद बरामद कर नष्ट किया।
Lucknow Behta Blast Explosive Hub Exposed Massive Police Crackdown
Lucknow News: लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में बीते रविवार को हुए 2 धमाकों ने पूरे लखनऊ को हिलाकर रख दिया। इसके साथ ही लखनऊ पुलिस की लापरवाही और कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया कि पुलिस की नाक के नीचे गुडंबा इलाके का बेहटा गांव विस्फोटक हब में तब्दील हो रहा था और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। रविवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक हुए 2 बड़े धामाकों से हुए हुए हादसे के बाद से लखनऊ पुलिस एक्टिव हो गई, जिसके बाद सोमवार सुबह से ही लखनऊ पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा बम डिस्पोजल स्क्वाड की टीम ने बेटा गांव में अपना डेरा जमाते हुए अलग-अलग स्पॉट्स पर छापेमारी तेज कर दी। सोमवार सुबह से देर शाम तक हुई छापेमारी के दौरान गांव के कई चिन्हित स्थानों से भारी मात्रा में बारूद के साथ-साथ घातक पटाखे बनाने वाला विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुआ। टीमों ने जांच पड़ताल के बाद देर शाम सारे बारूद को एक निश्चित स्थान पर जाकर नष्ट कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में चप्पे-चप्पे पर छानबीन की जा रही है।
आधा दर्जन से अधिक स्पॉट्स पर मिला भारी मात्रा में बारूद
आपको बता दे की सुबह से गांव में डेरा जमाये बैठी पुलिस टीम ने बेहटा गांव के अलग-अलग हिस्सों में बने प्लॉट में बने कमरों में छापेमारी करनी शुरू की। इस दौरान कमरों के बाहर कहीं ताला लगा मिला तो कहीं खुले कमरों में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। जैसे-जैसे छापेमारी के कार्रवाई तेज हुई, वैसे-वैसे अवैध रूप से फैक्ट्री संचालित करने वाले लोगों की ओर से जगह-जगह पर छुपाया गया बोरियों में भरा अधबना व निर्मित विस्फोटक पदार्थ भी पुलिस की नजरों में आने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ बाकी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता पूरी तरीके से एक्टिव हो गया। संदेह के घेरे में आने वाले सभी चिन्हित स्थान पर छापेमारी की गई, जिसके बाद देर शाम तक भारी मात्रा में बारूद के अलावा बम बनाने का सामान बरामद हुआ। इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक स्पॉट्स पर माल की बरामदगी हुई।
सारे विस्फोटक पदार्थ का हुआ नष्टीकरण, जांच में जुटी पुलिस
सारी टीमों की ओर से छापेमारी के दौरान देर शाम तक हुई बारूद व अन्य विस्फोटक सामाग्री की बरामदगी के बाद टीम सारी कागजी कार्रवाई को पूरा करके सारे माल को एक स्थान पर सावधानीपूर्वक इकट्ठा किया, जिसके बाद टीम ने चिन्हित स्थान पर सारे बारूद का सुनियोजित तरीके से नष्टीकरण किया। बताया जाता है कि पुलिस टीम में गांव में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही छापेमारी की कार्रवाई को आने वाले दिनों तक जारी रखा जाएगा, जिससे गांव के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री को बंद करने के साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!