TRENDING TAGS :
लखनऊ में 'TIME' कोचिंग संचालक की दबंगई! न्यूज चैनल ऑफिस में घुसकर हमला, महिलाकर्मियों से बदसलूकी
लखनऊ में टाइम कोचिंग संचालक ने चैनल ऑफिस में हमला कर महिला कर्मियों से बदसलूकी की।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सख्त कानून व्यवस्था का दावा करने वाली लखनऊ पुलिस का खौफ अब शहर में कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार को महानगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां TIME कोचिंग संचालक आशीष की ओर से इस कदर दबंगई की गई कि उसने पार्किंग विवाद के चलते 15-20 साथियों के साथ मिलकर The News Point नाम के न्यूज चैनल के ऑफिस में घुसकर हमला बोल दिया। हमलावरों ने न सिर्फ चैनल के स्टाफ की पिटाई की, बल्कि न्यूज़ चैनल के दफ्तर में मौजूद महिला कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने महानगर थाने के अलावा लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भी इस मामले में तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पार्किंग विवाद से शुरू हुआ कोचिंग संचालक और न्यूज़ चैनल के बीच बवाल
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरानगर हलवासिया बिल्डिंग में रहने वाले कृष्ण कुमार 'द न्यूज प्वाइंट' नाम के चैनल का संचालन करते हैं। बताया जाता है कि शनिवार को बिल्डिंग मालिक योगेंद्र और सहकर्मी प्रशांत के साथ ऑफिस पहुंचे थे। इसी दौरान बिल्डिंग के बाहर TIME कोचिंग के एक लड़के से पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। मामला इस कदर बढ़ गया कि कोचिंग संचालक आशीष खुद वहां आ धमके और प्रशांत को सीढ़ियों से धक्का दे दिया। मौके पर बढ़ रहे तनाव के बीच कुछ ही देर में कोचिंग संचालक आशीष ने करीब 15-20 लोगों को बुला लिया और सभी ने मिलकर सहकर्मी प्रशांत को घेर लिया। गाली-गलौज के बीच देखते ही देखते हमला शुरू हो गया और एक हमलावर ने क्रिकेट के स्टंप से भी प्रशांत पर वार करने की कोशिश की।
ऑफिस में घुसकर महिलाकर्मियों से अभद्रता
न्यूज़ चैनल के ऑफिस के बाहर चल रही मारपीट और कहासुनी के बाद हमलावर यहीं नहीं रुके। जब कृष्ण कुमार और बिल्डिंग मालिक ने बीच-बचाव करना चाहा तो उन्हें भी धमकाते हुए मारने की कोशिश की गई। घटना के दौरान चैनल के कर्मचारी वीडियो बनाने लगे तो आशीष और उसके साथियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल बंद करवाने का प्रयास करने लगे। आरोप है कि कोचिंग संचालक और उसके लोग जबरन वीडियो एडिटर रूम में घुस गए, जहां महिला स्टाफ मौजूद था। वहां पहुंचकर उन्होंने महिलाओं से बदसलूकी करते हुए दरवाजा तोड़ने की धमकी भी दी। इस दौरान महिला कर्मचारियों ने खुद को बचाने के लिए दरवाजा बंद किया, लेकिन हमलावरों ने ज़बरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया।
पीड़ितों ने थाने से लेकर कमिश्नर ऑफिस को दी तहरीर
घटना के बाद पीड़ित चैनल संचालक और उनके सहकर्मियों ने स्थानीय महानगर थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोपी आशीष और उसके साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का आरोप है कि यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित था और उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की है। महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पार्किंग विवाद का है, जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!