TRENDING TAGS :
Lucknow News: डंडहिया मार्केट में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, झुकी बिल्डिंग के कारण कारोबार प्रभावित
Lucknow News: शहर में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत एक तरफ झुक गई है, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने 300 मीटर क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है।
डंडहिया मार्केट में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन (photo: social media)
Lucknow News: लखनऊ के डंडहिया मार्केट में एक पुरानी इमारत में दरार आने के बाद करीब 500 से ज्यादा व्यापारियों का कारोबार प्रभावित है। शहर में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत एक तरफ झुक गई है, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने 300 मीटर क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इस कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
व्यापारियों की बोहनी नहीं हो रही
इसपर व्यापारियों का कहना है कि मार्केट के बंद होने से पिछले तीन दिनों से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है और उनकी बोहनी तक नहीं हो पा रही है। प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आज शाम तक जर्जर इमारत को नहीं गिराया गया, तो अलीगंज के डंडहिया से कुर्सी रोड जाने वाले मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करेंगे। व्यापारियों ने सवाल उठाया है कि पूरी मार्केट को बंद करने के बजाय, सिर्फ खतरनाक बिल्डिंग को सील क्यों नहीं किया गया।
बैरिकेडिंग लगाकर मार्केट की बंद
बता दे कि जर्जर इमारत की सूचना मिलने पर मेयर सुषमा खर्कवाल ने मौके का निरीक्षण किया था। उन्होंने नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बिल्डिंग के मालिक को तुरंत नोटिस जारी कर गिराने का आदेश दिया जाए। मेयर आदेश के बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में आसपास की सड़कों पर बैरिकेडिंग लगाकर पूरी मार्केट को बंद कर दिया। इस अचानक और कठोर कार्रवाई से 500 से अधिक व्यापारियों का व्यापार ठप हो गया है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!