TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे DM और जॉइंट कमिश्नर, कई चौराहों का किया निरीक्षण
Lucknow News: शी पुलिया चौराहे के निरीक्षण के दौरान एसीपी ट्रैफिक की ओर से जिलाधिकारी को बताया गया कि शाम के समय चौराहे पर जाम की समस्या रहती हैं। इसके साथ ही कलेवा चौराहे से मुंशी पुलिया के तरफ आने वाले रोड पर भी अत्यधिक ट्रैफिक जाम की समस्या होती है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में कई प्रमुख चौराहों पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे यातायात बाधित होने के साथ ही ट्रैफिक की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े होना शुरू हो जाते हैं। बुधवार को लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के साथ साथ यातायात को सुगम बनाने व सड़क सुरक्षा बाधाओं को दूर करने के उद्देश्य से लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. व संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने शहर के कई चौराहों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुंशी पुलिया चौराहा, खुर्रम नगर चौराहा और टेढ़ी पुलिया चौराहा का निरीक्षण किया गया।
मुंशी पुलिया चौराहे पर निरीक्षण के दौरान DM ने अतिक्रमण हटवाने के दिए निर्देश
मुंशी पुलिया चौराहे के निरीक्षण के दौरान एसीपी ट्रैफिक की ओर से जिलाधिकारी को बताया गया कि शाम के समय चौराहे पर जाम की समस्या रहती हैं। इसके साथ ही कलेवा चौराहे से मुंशी पुलिया के तरफ आने वाले रोड पर भी अत्यधिक ट्रैफिक जाम की समस्या होती है। जिलाधिकारी ने मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटवाने का ड्राइव पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त टीम के माध्यम से चलवाया जाए। इसके साथ ही रोड को खाली रखना सुनिश्चित किया जाए एवं यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अतिक्रमण को स्थाई रूप से हटाने की कार्यवाही की जाए ताकि दुबारा पेटेंट रोड को बाधित न किया जाए।
LDA व PWD के अधिशासी अभियंता को दिए निर्देश
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. ने चौराहे की ट्रैफिक स्टडी कर रोटरी निर्माण के साथ साथ जंक्शन इंप्रूवमेंट किए जाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार को कड़े निर्देश दिए। इसके साथ ही उनकी ओर से खुर्रम नगर वाले रास्ते में जंक्शन पर रोड वैडनिंग का स्टडी किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एनएच डिवीजन को निर्देशित किया गया। टेढ़ी पुलिया चौराहे के निरीक्षण के दौरान कुर्सी रोड पर सड़क के किनारे ठेले लगने से हो रही जाम की समस्या के समाधान के लिए सर्विस लेन मरम्मत कर उसके पीछे ठेलो को शिफ्ट किए जाने के निर्देश लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम को दिए गए ताकि मुख्य मार्ग पर जाम न लगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!