×

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का HCL टेक में हुआ सिलेक्शन, कितने लाख का होगा सालाना पैकेज !

Lucknow News: इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Virat Sharma
Published on: 28 May 2025 4:16 PM IST
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का HCL टेक में हुआ सिलेक्शन, कितने लाख का होगा सालाना पैकेज !
X

लखनऊ विश्वविद्यालय के 11 छात्रों का HCL टेक में हुआ सिलेक्शन   (photo: social media )

Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित हालिया प्लेसमेंट ड्राइव में एक बड़ी सफलता सामने आई है। विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 11 स्नातक छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी एचसीएल टेक में हुआ है। इन छात्रों को ग्रेजुएट ट्रेनी के पद पर 2.4 लाख वार्षिक पैकेज के साथ नियुक्त किया गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह सफलता छात्रों की मेहनत, लगन और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल: वीसी

लखनऊ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक राय ने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, लगन और निरंतर प्रयासों का प्रतिफल है। यह न केवल उनका गौरव बढ़ाती है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। यह उपलब्धि एक नई शुरुआत है, जो यह सिद्ध करती है कि स्पष्ट लक्ष्य और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है। प्लेसमेंट प्रक्रिया की जानकारी देते हुए प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि चयन प्रक्रिया में रिज़्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, बिज़नेस एचआर राउंड और कैंपस एचआर इंटरव्यू शामिल थे। सभी छात्रों ने इन चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

चयनित छात्रों की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय से

नंदिनी मिश्रा (बी.कॉम ऑनर्स)

अर्श खन्ना (बी.कॉम)

अक्षत सुरेन्द्र यादव (बीसीए)

संबद्ध महाविद्यालयों से:

आंचल विश्वकर्मा और अनामिका दीक्षित (लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, बीसीए)

दिशा पांडेय और आकांक्षा पटेल (नेशनल पीजी कॉलेज, बीसीए)

कृति जोशी और प्रत्यक्षा शुक्ला (मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, बीसीए)

सना हाशिम (अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, बी.कॉम)

वैष्णवी दुबे (द स्टडी हॉल कॉलेज, बी.कॉम) शामिल हैं।

एचसीएल टेक के साथ अब तक चार चरणों की चयन प्रक्रिया पूरी: डॉ हिमांशु

प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय बताया कि एचसीएल टेक के साथ अब तक चार चरणों की चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिसके माध्यम से कुल 54 छात्रों को रोजगार का अवसर मिला है। विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि को छात्रों, शिक्षकों और संस्थान के प्रयासों का सम्मिलित परिणाम बताया जा रहा है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story