भीड़ में लोगों को निशाना बनाते थे शातिर चोर! लखनऊ पुलिस ने पिता-पुत्र समेत 3 झपटमारों को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद

लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने भीड़ में चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। सेंटीनियल कॉलेज के पास से पिता-पुत्र समेत तीन चोर गिरफ्तार हुए। पुलिस ने सोने-चांदी के गहने और नकदी बरामद की। आरोपी अमरोहा और मुरादाबाद से आकर वारदातों को अंजाम देते थे।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 7:54 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 7:55 PM IST)
Lucknow
X

Father Son Duo Among Three Thieves Arrested in Lucknow Wazirganj Police Bust Crowd Theft Gang

Lucknow News: राजधानी लखनऊ की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर यात्रियों और खरीददारों को निशाना बनाने वाले झपटमार गैंग का वजीरगंज पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। सेंटीनियल कॉलेज के पास से लखनऊ की वजीरगंज पुलिस ने घेराबंदी कर 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 5000 रुपये नकद, सोने की चेन, अंगूठी, मांग टीका और चांदी की पायल-बिछिया बरामद की है। जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग अमरोहा और मुरादाबाद जिलों से लखनऊ आकर बाजारों, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैकी कर वारदातें करता था। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़ी अन्य घटनाओं की तहकीकात में जुटी है।

रैकी कर झपट्टा मारने का था तरीका, कई वारदातों से जुड़ाव के संकेत

थाना वजीरगंज में 13 अक्टूबर को शुभम मौर्य, निवासी अमौसी एयरपोर्ट ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी का कीमती सामान बाजार में चोरी हो गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और संदिग्धों की तलाश में टीम लगाई। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेंटीनियल कॉलेज के पास तीन संदिग्धों को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तारा चंद, मोनू, और जितेंद्र के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार, ये लोग पहले बाजार या स्टेशन की भीड़ में घूमकर रैकी करते थे, फिर मौका मिलते ही झपट्टा मारकर गहने या नकदी लेकर भाग जाते थे। गिरफ्तारी के बाद जब तलाशी ली गई तो तारा चंद से 1000 रुपये, एक सोने की चेन और अंगूठी बरामद हुई है। वहीं, मोनू से 1500 रुपये व दो जोड़ी पायल और जितेंद्र से 2500 रुपये, मांग टीका व चार जोड़ी बिछिया बरामद की गई।

पिता-पुत्र की जोड़ी थी सक्रिय, पुलिस ने बढ़ाई निगरानी

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि तारा चंद और उसका बेटा मोनू इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं, जो मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद यह गैंग तुरंत बस या ट्रेन से अपने जिलों में लौट जाता था, जिससे पकड़ में नहीं आते थे। वजीरगंज पुलिस के मुताबिक, तीनों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन आरोपियों से शहर में हुई कई पुरानी चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। इस कार्रवाई के बाद लखनऊ पुलिस ने भीड़भाड़ वाले बाजारों और पब्लिक प्लेस पर अतिरिक्त गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे गैंग दोबारा सक्रिय न हो सकें।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!