बंद घरों में चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को मड़ियांव पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों की ज्वैलरी बरामद

लखनऊ के मड़ियांव थाना पुलिस ने बंद मकानों में चोरी करने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 Aug 2025 10:57 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Bust Gang of Burglars Jewellery and Cash Recovered

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात के अंधेरे में अलग अलग इलाकों में बंद मकानों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए राजधानी लखनऊ की पुलिस टीम भी ऐसे शातिर चोरों की धड़पकड़ के लिए तेजी के साथ एक्टिव हो गई है। इसी सक्रियता के बीच लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने एक बड़े चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के अलावा एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों से भारी मात्रा में लाखों की कीमत सोने-चांदी के आभूषण और 4000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस टीम की ओर से हुई पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बंद मकानों का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देते थे और चोरी का माल जल्दी बेचकर खर्च कर देते थे।

राधा डिग्री कॉलेज के पास से 4 शातिरों की हुई गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ की मड़ियांव थाना पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह को दबोच कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम मड़ियांव क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग राधा डिग्री कॉलेज के पास चोरी का सामान लेकर बैठे हैं। मड़ियांव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घेराबंदी करके असगर, अदनान, गुलाम अहमद रजा उर्फ अफरीदी और रिजवान अहमद नाम के 4 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि मौके से करीब 15 वर्षीय एक नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से लाखों की कीमत के जेवरात और नकदी बरामद

गिरफ्तारी के बाद तलाशी में पुलिस को सोने-चांदी के आभूषणों का बड़ा जखीरा और 4000 रुपये नकद मिले। बरामद सामान में सोने की चैन, हार, अंगूठियां, झुमकी, मंगलसूत्र, मांगटीका, करधनी, पायल और अन्य कीमती जेवर शामिल हैं, जिनका कुल वजन कई सौ ग्राम है। जांच में यह भी सामने आया कि ये आभूषण मड़ियांव के अलावा अलीगंज थानों में दर्ज तीन अलग-अलग मुकदमों से जुड़े हैं। बरामदगी के बाद संबंधित धाराओं में बढ़ोतरी की गई है।

सुनसान इलाकों में बंद मकानों को निशाना बनाकर देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सुनसान इलाकों में बने बंद मकानों को निशाना बनाते थे। ताला तोड़ने के बाद वे कीमती सामान समेटते और जल्दी से जल्दी उसे बेच देते। पुलिस अब आरोपियों के पुराने आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। खास बात यह है कि सभी आरोपी अलग-अलग काम से जुड़े थे, पर अपराध से होने वाली आमदनी ने इन्हें नकबजनी की ओर खींचा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!