Lucknow महापौर ने खरगापुर और भरवारा मल्हौर में किया 12.76 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

Lucknow News: राजधानी के दो वार्ड में 17 सड़क और नाली निर्माण का कार्य 12.76 करोड़ रुपये से होगा, जिन्हें अवस्थापना निधि और 15वें वित्त आयोग से पूरा किया जाएगा।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 15 Oct 2025 6:52 PM IST
Lucknow महापौर ने खरगापुर और भरवारा मल्हौर  में किया 12.76 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
X

Lucknow News: लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने बुधवार को राजधानी के खरगापुर सरसंवा और भरवारा मल्हौर वार्ड में 17 सड़क और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 12.76 करोड़ रुपये है, जिन्हें अवस्थापना निधि और 15वें वित्त आयोग की राशि से पूरा किया जाएगा। वहीं अवधपुरी खंड-2 में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का प्रस्तावित शिलान्यास के कार्यक्रम को स्थगित करके जांच के आदेश दिए है।

जनता की सुविधा के लिए कार्य शुरू

महापौर सुषमा खर्कवाल ने नारायण विहार में 50.52 लाख रुपये, गोल्डन एनक्लेव और अर्जुनगंज सरस्वती पुरम में 15 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके अलावा सरस्वती पुरम (43 लाख रुपये) और अरुनेश पाण्डेय से संतोष सिंह तक (51 लाख रुपये) की परियोजनाएं शुरू की है। अवधपुरी खंड-2 क्षेत्र में साईं लेन, संस्कार वाटिका, गीतापुरी कॉलोनी सहित विभिन्न स्थानों पर 29.61 लाख रुपये से कैलाशपुरी कॉलोनी में 96 लाख रुपये तक की लागत से सड़क निर्माण कार्य शुरू किए गए।

आरसीसी नाले का निर्माण कार्य शुरू

शहर की जलनिकासी की बड़ी समस्या को हल करने के लिए संकट मोचन मुख्य द्वार से शहीद पथ सर्विस रोड नाले तक 220 लाख रुपये की लागत से आरसीसी नाले का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। भरवारा मल्हौर वार्ड में भैंसौरा (48 लाख रुपये), पूरबिया रसोई से अंगद विश्वकर्मा तक (40.25 लाख रुपये) और प्रेम नगर कॉलोनी, लौलाई में 88.12 लाख रुपये सहित कई स्थानों पर सड़क और नाली निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान महापौर ने कई स्थानों पर कूड़ा फैला होने प नाराजगी जताई है।

सेनेटरी ऑफिसर को लगाई फटकार

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि झाडू कभी-कभी लगती है। इस पर महापौर ने तत्काल जोनल सेनेटरी ऑफिसर पंकज शुक्ला को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और मामले की विस्तृत जांच के आदेश अधिकारियों को दिए है। महापौर ने कचरा प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को प्राथमिकता बताया है। उन्होंने पारदर्शिता का उदाहरण पेश करते हुए खरगापुर अवधपुरी खंड-2 में अपर्णा नर्सरी से अंबिका प्रसाद के मकान होते हुए संजय सिंह के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रस्तावित था।

प्रस्तावित शिलान्यास का काम स्थगित

वहां मौके पर निरीक्षण के दौरान महापौर ने पाया कि सड़क चलने योग्य है, इसलिए इस कार्य का शिलान्यास नहीं किया गया। उन्होंने मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट करने के लिए जांच के आदेश दिए है। महापौर ने कहा कि जनसेवा, पारदर्शिता और सतत विकास ही हमारी प्राथमिकता है। ये विकास कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर पार्षद राजेश कुमार, ममता रावत, अरुण कुमार राय सहित नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!