Lucknow में नगर निगम टीम को दुकान मालिक ने गालियां देकर भगाया, पुलिस पर एफआईआर न दर्ज करने का आरोप

Lucknow News: गोमती नगर स्थित एक दुकान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाने गई नगर निगम की टीम को मालिक ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 Sept 2025 8:44 PM IST
Lucknow में नगर निगम टीम को दुकान मालिक ने गालियां देकर भगाया, पुलिस पर एफआईआर न दर्ज करने का आरोप
X

Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक दुकान पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाने गई नगर निगम की टीम को मालिक ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया। आरोप अनुसार दुकान मालिक ने न सिर्फ जुर्माना भरने से इनकार कर दिया, बल्कि टीम के साथ अभद्रता भी की और डंडे लेकर दुकान से खदेड़ा दिया। यह घटना कनिष्का मिष्ठान भंडार गोमती नगर पर हुई।

जुर्माने पर भड़का दुकान का मालिक

नगर निगम की सफाई निरीक्षकों की टीम प्रतिबंधित पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान टीम ने दुकान पर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की। इसके बाद सफाई टीम ने दुकान मालिक राजेश पर 10,000 का जुर्माना लगा दिया। यह घटना कनिष्का मिष्ठान भंडार पर हुई। नगर निगम कर्मचारियों ने कहा कि जुर्माना लगाए जाने पर दुकान मालिक राजेश भड़क गया। उसने जुर्माना न भरने को लेकर नगर निगम की टीम से अभद्रता की और दुकान से खदेड़ दिया। उसके बाद हंगामा बढ़ गया, उसके बाद मौके पर आसपास के अन्य दुकानदार इकट्ठा हो गए। जिसके बाद कुछ देर तक सड़क पर कहासुनी होती रही, नगर निगम की टीम में ईटीएफ के सदस्य भी मौजूद थे, उन सभी को बैरंग लौटना पड़ गया।

एफआईआर दर्ज न करने का आरोप

सफाई निरीक्षक डॉ. राकेश वर्मा, बाला गोविंद और रश्मि शुक्ला ने संयुक्त रूप से गोमती नगर पुलिस को मिठाई दुकान मालिक के खिलाफ तहरीर दी है। कर्मचारियों ने दुकान मालिक पर डंडे लेकर खदेड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुकान मालिक नगर निगम टीम से बहस और गाली गलौज करता नजर आ रहा है। नगर निगम टीम ने तत्काल ही दुकान मालिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस की ओर से प्रकरण में एफआईआर दर्ज न करने का आरोप है। नगर निगम की टीम और कर्मचारियों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और अभद्रता करने वालों को कड़ा संदेश मिल पाएं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!