Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज में Ph.D. पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक

Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ में Ph.D. कोर्स के लिए आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 10 नवम्बर, प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा चयन।

Virat Sharma
Published on: 10 Oct 2025 1:39 PM IST
Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज में Ph.D. पाठ्यक्रम में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर तक
X

नेशनल पीजी कॉलेज  (photo: social media ) 

Lucknow News: नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 10 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विधियों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.npge.in पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए रखा गया है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए यह शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया गया है।

पात्रता व चयन प्रक्रिया

प्रवेश हेतु पात्रता यूजीसी (UGC) एवं लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार तय की गई है। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (PG) में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होना अनिवार्य है। हालांकि, अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंकों में छूट दी जाएगी। आरक्षण की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार लागू होगी।

प्रवेश पूरी तरह से प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी, जिसमें से 70 अंक की परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) एवं वर्णनात्मक (Descriptive) दोनों स्वरूपों में होगी। शेष 30 अंकों का मूल्यांकन अभ्यर्थी की प्रस्तुति (Presentation) एवं साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा।

विषयवार सीटों का विवरण

पीएच.डी. पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित विषयों में रिक्त सीटें उपलब्ध हैं

शिक्षाशास्त्र (Education) - 01 सीट

अंग्रेज़ी (English) - 01 सीट

भूगोल (Geography) - 03 सीटें

इतिहास (History) - 03 सीटें

शारीरिक शिक्षा (Physical Education) - 02 सीटें

कुल सीटें - 10

इन सीटों की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

संपर्क व अधिक जानकारी

आवेदकों से अनुरोध है कि वे प्रवेश से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं जानकारी के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट www.npge.in का अवलोकन करें या सीधे महाविद्यालय कार्यालय से संपर्क करें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!