×

Lucknow News: लखनऊ में महिला से चेन लूटने वाला लुटेरा 'कालिया' पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, बदमाश पर 3 दर्जन से अधिक मामलों में था फरार

Lucknow News: लखनऊ के आलमबाग में महिला से चेन लूट करने वाले बदमाश सत्येंद्र उर्फ कालिया को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी। उस पर लूट, डकैती, अवैध हथियार समेत 45 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चेन और बाइक बरामद की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 July 2025 1:52 AM IST
Lucknow news
X

Notorious Chain Snatcher Kalia Injured in Lucknow Police Encounter

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बीते दिनों महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सत्येंद्र उर्फ कालिया से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से हुई जवाबी फायरिंग में लुटेरा पैर में गोली लगने स घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि कुख्यात बदमाश सत्येंद्र पुलिस की काफी समय से रडार पर था। जांच के दौरान पता चला है कि उस पर करीब 45 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, डकैती, अवैध हथियार, जानलेवा हमला और चोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।


3 जुलाई को महिला से दी थी लूट की वारदात को अंजाम

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरा सतेंद्र उर्फ कालिया ने बीते 3 जुलाई को आलमबाग क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने घटना के बाद पीड़िता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर CCTV फुटेज, सर्विलांस व मैनुअल इनपुट की मदद से अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सतेंद्र उर्फ कालिया का नाम सामने आने के बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि उसकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस टीम उसे दबोचने पहुंची।

बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल

बताया जाता है कि पुलिस टीम रोजाना की तरह चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। टीम ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पीछे मोड़कर तेजी से भागने लगा। अचानक बाइक फिसलकर गिर गई और वह हड़बड़ी में भागने लगा। पुलिस को अपनी ओर आता देख व इलाके में हुई घेराबंदी देखकर बदमाश ने पुलिस फोर्स पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। घायल होने के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में घायल सत्येंद्र को पुलिस टीम ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक देसी 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, महिला से लूटी गई चेन, और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story