TRENDING TAGS :
बकरीद पर्व पर लखनऊ चिड़ियाघर में शाम होते ही उमड़ी लोगों की भीड़, तस्वीरों में देखें जानवरों की अठखेलियां
शाम होते ही लखनऊ चिड़ियाघर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग दिनभर की थकान को दूर करने के लिए परिवार के साथ जू में पहुंचे। कोई परिवार के साथ नजर आया तो कोई दोस्तों के साथ ग्रुप में पहुंचे थे। सभी ने अपने स्मार्ट फोन से इस यादगार पल को कैमरे में कैद करते रहें।
Lucknow news: बकरीद के दिन लोग सुबह से ही घूमते नजर आए। लेकिन शाम होते ही लखनऊ चिड़ियाघर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग दिनभर की थकान को दूर करने के लिए परिवार के साथ जू में पहुंचे। कोई परिवार के साथ नजर आया तो कोई दोस्तों के साथ ग्रुप में पहुंचे थे। सभी ने अपने स्मार्ट फोन से इस यादगार पल को कैमरे में कैद करते रहें।
परिवार के साथ पहुंचे लोग
जू के गेट से लेकर पूरे परिसर में लोगों की भीड़ लगी रहीं। सुबह से लेकर शाम तक जू में दो हजार से अधिक लोग घूमने के लिए पहुंचे। वहीं शाम होते ही बाड़े से निकलकर जनवर अठखेलियां करते हुए नजर आए। इस पल को लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।
आम दिनों की तुलना अधिक रही भीड़
बकरीद पर्व को लेकर छुट्टी मनाने के लिए शनिवार को इमारतों के दीदार के साथ ही जू में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आम दिनों की तुलना में शनिवार को दो गुना से अधिक इमामबाड़े और भूल भुलैया के दीदार के बाद जू में भीड़ पहुंची।
बाड़े के बाहर घंटों खड़े रहें लोग
शनिवार की शाम को लखनऊ चिड़ियाघर में झूला, ट्रेन की सवारी, सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर लुत्फ उठाने के साथ ही जनवारों के बाड़ों के बाहर घंटों इंतजार करते हुए नजर आएं। मोबाइल कैमरे से जनवारों की तस्वीर खींचने में लोग परेशान रहें।
अठखेलियां देखने के लिए पर्यटकों ने किया घंटों इंतजार
बतादें कि जब पर्यटकों की भीड़ जू में आने लगी तो बाड़ा से बाहर निकल कर जानवर भी खूब अठखेलियां करते हुए दिखई देने लगे। इसी पल को कैद करने के लिए पर्यटकों ने घंटों इंतजार किया। शेर, टाइगर, भालू, हिरण व अन्य बाड़ा के बाहर लोगों का ताता लगा रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!