×

Lucknow News: यूपी के आपराधिक मामलों पर AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा, बोले- आगरा के मंदिर में हुए रेप कांड ने खोली कानून व्यवस्था की पोल

Lucknow News: लखनऊ में प्रेसवार्ता कर AAP सांसद संजय सिंह ने यूपी में बढ़ते अपराधों पर योगी सरकार को घेरा। आगरा मंदिर दुष्कर्म व अलीगढ़ हिंसा का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। पीएम मोदी के सिंदूर वाले बयान को भी निंदनीय बताया।

Hemendra Tripathi
Published on: 28 May 2025 9:23 AM
Lucknow News: यूपी के आपराधिक मामलों पर AAP सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा, बोले- आगरा के मंदिर में हुए रेप कांड ने खोली कानून व्यवस्था की पोल
X

AAP MP Sanjay Singh (Photo: Newstrack) 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे आपराधिक मामलों को लेकर विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। ईसिस बीच आम आदमी पार्टी से सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता करते यूपी की हाल ही में हुईं कई बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार को घेरा। इसके साथ ही सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के सिंदूर वाले बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा घर घर सिंदूर बांटने का अभियान चलाने जा रही है, जो कि बेहद निंदनीय है। महिला की मांग में सिंदूर पति के नाम का भरा जाता है न कि कार्यकर्ताओं का।

आगरा के मंदिर में मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का किया जिक्र

आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह की ओर से की प्रेसवार्ता में उनके साथ AAP नेता अवध ओझा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। AAP सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आगरा में बीते दिनों मंदिर में 5 साल की मासूम के साथ रेप की घटना हुई थी। उस घटना में स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया लेकिन पुलिस ने आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया। मासूम की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी की ऑफिशियल गिरफ्तारी हुई। इस घटना से साफ है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की पुलिस ऐसी घटनाओं को लेकर कितना गंभीर है।

'गो रक्षा के नाम पर किसने दिया गुंडा गर्दी का लाइसेंस'- संजय सिंह

AAP नेता संजय सिंह ने अलीगढ़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अलीगढ़ में फैक्ट्री से मांस लेकर जा रहे चार युवकों को बीच रास्ते पर रोक कर गो मांस का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर पिटाई की गई थी। पिटाई ऐसी हुई कि लहूलुहान हालत में एक युवक के सिर में दो दर्जन से अधिक टांके लगे। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने उस मामले में भी पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आखिर गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने का लाइसेंस किसने दिया है। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ फास्ट्रेक कोर्ट बनाकर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए और अलीगढ़ की घटना का संज्ञान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लेना चाहिए।

अवध ओझा ने प्रधानमंत्री मोदी के सिंदूर वाले बयान पर कसा तंज

प्रेसवार्ता में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेता अवकाढ़ ओझा ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से रगों में सिंदूर बहने वाले बयान का जिक्र करते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नाले की गैस से चूल्हा जला लेते हैं तो कभी कहते हैं कि रगों में खून नहीं सिंदूर बह रहा है। उन्होंने कहा कि सिंदूर में सीसा और जहर होता है तो शायद वो जनता से कहना चाहते हैं कि मैं देश के लिए जहर हो गया हूँ। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मिस्टर बीन से जोड़ा जाना चाहिए।

'भाजपा सिंदूर बाटने वाला शुरू कर रही अभियान, पब्लिक रहे सावधान'

सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की ओर से घर घर जाकर सिंदूर बांटने का अभियान शुरू किया जाने वाला है, जो कि बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की मांग में सिंदूर उनके पति द्वारा भरा जाता है लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं से महिलाओं को सिंदूर बांटने के लिए अभियान चलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों से महिलाओं, बहनों और बेटियों के साथ साथ पूरे प्रदेश की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे डर है कहीं भाजपा कार्यकरता इस सिंदूर अभियान के दौरान मार न खा जाएं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!