बकाया वसूली पर कार्रवाई! ₹183 करोड़ न चुकाने पर फीनिक्स ARC ने ज़मीन कब्ज़ाई, कर्मचारी परेशान

Lucknow News: लखनऊ में ₹183 करोड़ बकाया पर फीनिक्स ARC ने ज़मीन कब्जाई, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

Harsh Sharma
Published on: 29 Oct 2025 1:09 PM IST (Updated on: 29 Oct 2025 1:11 PM IST)
बकाया वसूली पर कार्रवाई! ₹183 करोड़ न चुकाने पर फीनिक्स ARC ने ज़मीन कब्ज़ाई, कर्मचारी परेशान
X

लखनऊ में बकाया वसूली पर कार्रवाई  (photo: social media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के निलगिरी, इंदिरा नगर इलाके में फीनिक्स ARC प्राइवेट लिमिटेड ने करीब 32,879 वर्ग फुट ज़मीन का कब्ज़ा अपने नाम कर लिया है। यह कार्रवाई उस संपत्ति पर की गई है जिस पर ₹183 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया चल रहा था।

अधिकृत जानकारी के अनुसार, फीनिक्स ARC ने उक्त संपत्ति पर कब्ज़ा लेने की प्रक्रिया अपर जिला मजिस्ट्रेट (ट्रांस गोमती), लखनऊ के आदेश पर पूरी की। यह कदम SARFAESI अधिनियम की धारा 14 के तहत उठाया गया, जो बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को ऋण वसूली के लिए संपत्ति पर अधिकार प्रदान करता है।

कर्ज़ वसूली में बड़ी कार्रवाई

नोटिस के मुताबिक, फीनिक्स ARC पहले ही उधारकर्ता को बकाया राशि चुकाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर चुका था। हालांकि, निर्धारित समय सीमा में रकम का भुगतान न होने पर अब कंपनी ने संपत्ति का भौतिक कब्ज़ा अपने अधिकार में ले लिया है। इस ज़मीन के साथ उस पर बनी पूरी संरचना भी अब फीनिक्स ARC के स्वामित्व में आ गई है।

कंपनी द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आम नागरिक इस संपत्ति से संबंधित किसी भी तरह का सौदा, खरीद-फरोख्त या लेन-देन न करें, अन्यथा उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।


कर्मचारियों पर पड़ा भारी असर

इस कार्रवाई का सबसे गंभीर असर उन कई कर्मचारियों पर पड़ा है जो वर्षों से इस स्थान पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि संपत्ति पर बनी इकाई या प्रतिष्ठान में दर्जनों लोग काम करते थे, जिनकी रोज़ी-रोटी अब संकट में पड़ गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। जहां कभी काम की चहल-पहल थी, अब वहां ताले और नोटिस लटके हुए हैं। मशीनें बंद हैं और कर्मचारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

1 / 3
Your Score0/ 3
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!