TRENDING TAGS :
Lucknow News: सिपाही के घर से लाइसेंसी पिस्टल चोरी करने वाले बदमाश के साथ लखनऊ पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल
Lucknow News: लखनऊ में एक तरफ भीषण गर्मी के बीच देर रात बिजली कट जाने से गर्मी और अंधेरे से जूझना पड़ता है। वहीं, ये अंधेरा भी मानो शातिर चोरों के लिए एक बड़ा मौका होता है, जिससे वे आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में एक तरफ भीषण गर्मी के बीच देर रात बिजली कट जाने से गर्मी और अंधेरे से जूझना पड़ता है। वहीं, ये अंधेरा भी मानो शातिर चोरों के लिए एक बड़ा मौका होता है, जिससे वे आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे देते हैं। लिहाजा, बीते 2 माह में शहर में चोरी की वारदातों में बड़ा इजाफा देखने को मिला है। गुरुवार देर रात लखनऊ पुलिस की एक ऐसे ही चोर से मुठभेड़ हो गयी। चोर ने बीते बुधवार को सिपाही के घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है।
सिपाही के घर से लाइसेंसी पिस्टल पर किया था हाथ साफ, छिपे होने की पुलिस को मिली जानकारी
पुलिस टीम से मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को पारा थाना क्षेत्र में शातिर चोर ने सिपाही के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोर ने सिपाही की लाइसेंसी पिस्टल के साथ साथ अन्य सामान पर हाथ साफ किया था। मामले में पुलिस टीम CCTV व सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश कर रही थी। सिपाही के घर के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच के साथ मुखबिर को लगाया गया। इसी बीच गुरुवार को पारा थाना क्षेत्र के बीबी खेड़ा इलाके में आरोपी के छिपे होने की पुलिस को जानकारी मिली।
सरेंडर करने को बोला तो पुलिस पर किया फायर, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
आरोपी के छिपे होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने को कहा लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। मौके पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी की पहचान गोसाईगंज के रहने वाले करण वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी करण के खिलाफ गोसाईगंज थाने समेत अन्य थानों में चोरी के 6 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
कब्जे से सिपाही की सरकारी पिस्टल बरामद
डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी करन वर्मा मूल रूप से गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मातन टोला का रहने वाला है और मौजूदा समय में पारा इलाके के कांशीराम कॉलोनी में रहता है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए आरोपी करन को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से सिपाही के घर से चोरी हुई सरकारी पिस्टल के साथ साथ 90 हजारे रुपए कैश बरामद हुए हैं। बताया जाता है कि सिपाही के घर से चोरी के बाद आरोपी ने कुछ सामान अपने अन्य साथियों को भी दिया था, पुलिस टीम उनकी भी जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!