TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'दिन में इलाके की रेकी करते... रात में घरों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को देते अंजाम', मड़ियांव पुलिस ने 4 शातिर चोर किए गिरफ्तार
Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना पुलिस ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है।
Madiyoan police arrested 4 clever thieves who used to break locks and enter houses for thief
Lucknow News: लखनऊ के कई इलाकों में बीते लंबे समय से बढ़ रहीं चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। इसी बीच लखनऊ पुलिस भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की धड़पकड़ में लगी हुई है। बुधवार लखनऊ के मड़ियांव थाना पुलिस ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर मड़ियांव ने बताया कि ये चोर दिन में इलाके की रेकी करते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।
4 शातिर चोर हुए गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल और 2 मोटरसाइकिल बरामद
इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्रा ने बताया कि बुधवार को IIM चौराहे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से यादव चौराहे से पहले सर्विस लेन पर चोरों के खड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकाश वर्मा उर्फ अजीत उर्फ भूरा, आकाश आर्या, अर्जुन रावत और योगेश धानुक नाम के 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान, नगदी, चोरी की घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
25 मई को घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को दिया था अंजाम
पुलिस टीम ने बताया कि बीते 25 मई को शौर्य नाम के वादी की ओर से तहरीर देते हुए बताया गया था कि उनके मकान का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा घर में घुसकर कीमती ज्वैलरी, चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर मड़ियांव थाने पर धारा 331(4)/305(a) बीएनएस में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद बुधवार को लोकल व मैनुअल इनपुट, सर्विलांस व मुखबिर की मदद से घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!