प्रो. विकास शर्मा का भारतीय राजनीति पर तीखा वार, छात्रों से बोले- नेताओं को दिखाइए आईना!”

Lucknow News: प्रो. विकास शर्मा ने लखनऊ में कहा- नेताओं को आईना दिखाना बुद्धिजीवियों की जिम्मेदारी।

Hemendra Tripathi
Published on: 30 Aug 2025 11:00 PM IST
प्रो. विकास शर्मा का भारतीय राजनीति पर तीखा वार, छात्रों से बोले- नेताओं को दिखाइए आईना!”
X

Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा नगर में सेंट डॉमिनिक सैविया कॉलेज में आयोजित 'मीट द ऑथर' कार्यक्रम में प्रसिद्ध अंग्रेजी उपन्यासकार प्रो० विकास शर्मा ने भारतीय राजनीति पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में सक्रिय सभी दल भ्रष्टाचार को रोकने में पूरी तरह से नाकामयाब रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय मतदाताओं की यह मजबूरी है कि उन्हें जो 'कम भ्रष्ट' है, उनमें से ही एक को चुनना पड़ता है।

बुद्धिजीवियों को 'आईना' दिखाने की जिम्मेदारी

प्रो० विकास शर्मा ने इस समस्या का समाधान भी सुझाया। उन्होंने कहा कि बुद्धिजीवी, लेखक और पत्रकारों की यह जिम्मेदारी है कि वे निष्पक्ष और निर्भीक होकर राजनेताओं और राजनीतिक दलों को आईना दिखाते रहें। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को अपने आदर्श और रोल मॉडल तलाशने में दिक्कत आ रही है, क्योंकि अधिकतर सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। उन्होंने साहित्यकारों से ऐसे साहित्य की रचना करने का आग्रह किया, जो युवा पीढ़ी को अप्रत्यक्ष रूप से अच्छे और बुरे का फर्क समझा सके।

युवाओं ने पूछे तीखे सवाल

खचाखच भरे ऑडिटोरियम में तीन घंटे चले इस कार्यक्रम में छात्रों ने प्रो० विकास शर्मा से उनकी रचनाओं, प्रेम की परिभाषा, जीवन में लक्ष्य प्राप्ति और निराशा से मुक्ति पाने जैसे कई विषयों पर सवाल पूछे। प्रो० विकास ने इन सभी विषयों पर खुलकर और बेबाक ढंग से जवाब दिया। उन्होंने अपनी प्रेम कविताओं से भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ों छात्रों ने उनके उपन्यासों पर ऑटोग्राफ लिए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

कौन हैं प्रो० विकास शर्मा?

प्रो० विकास शर्मा, जो कि कवि कुमार विश्वास के भाई हैं, अब तक एक दर्जन से अधिक अंग्रेजी उपन्यास लिख चुके हैं। कॉलेज के लिटरेचर क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डेरिक जैक्सन, उप प्रधानाचार्य राकेश मसीह, लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ० अनुपमा श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह कार्यक्रम युवाओं को साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करने का एक बेहतरीन उदाहरण था।

1 / 5
Your Score0/ 5
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!