रालोद ने पंचायत चुनावों को लेकर बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं को मिलेगा प्राथमिकता

चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर प्रदेश में 10 जोनों व समितियों से होगी प्रत्याशी चयन प्रक्रिया

Newstrack Desk
Published on: 29 Aug 2025 8:27 PM IST
jayant singh (image from Social Media)
X

jayant singh (image from Social Media)

Lucknow News: राष्ट्रीय लोकदल – उत्तर प्रदेश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्र सरकार में कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोकदल ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर अपनी रणनीति और तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पार्टी का स्पष्ट संकल्प है कि पंचायत चुनाव केवल संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता के बल पर लड़े जाएंगे।

राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की असली नींव हैं और इनमें वही प्रतिनिधि चुने जाने चाहिए जो गांव, किसान, मजदूर, महिला और युवा वर्ग की आवाज़ को मजबूती से उठा सकें।

इसीलिए तय किया गया है कि इस चुनाव में वही कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी बनाए जाएंगे, जिन्होंने लगातार पार्टी के लिए संघर्ष किया है और जनता से गहरा जुड़ाव रखते हैं।

पंचायत चुनाव की तैयारियों को संगठित एवं सशक्त बनाने के लिए प्रदेश को 10 जोनों में विभाजित किया गया है।

प्रत्येक जोन में नियुक्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं।

साथ ही, प्रत्येक जनपद में 5 सदस्यीय समिति गठित की जाएगी। यह समिति स्थानीय स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन करेगी और योग्य प्रत्याशियों के चयन में अहम भूमिका निभाएगी।

पंचायत चुनावों की तैयारियों के कुशल संचालन हेतु प्रदेश स्तर पर एक विशेष समिति का गठन किया गया है।

इस समिति के संयोजक का दायित्व राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्जवल को सौंपा गया है।

समिति के सदस्य हैं – रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव।

यह समिति पूरे प्रदेश का भ्रमण कर पंचायत चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेगी और उन्हें व्यवस्थित करेगी।

इसी क्रम में 30 अगस्त 2025 को अपराह्न 3 बजे लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामाशीष राय करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव श्री अनिल दुबे, पंचायत चुनाव समिति के संयोजक एवं सदस्यगण, सभी दस क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनावों में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप देना, कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित करना और संगठन को अधिक सक्रिय बनाना है।

पार्टी का विश्वास है कि सामूहिक प्रयास और ईमानदार टीमवर्क के बल पर राष्ट्रीय लोकदल पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करेगा।

बैठक के उपरांत अपराह्न 4 बजे प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायत चुनाव की तैयारियों और पार्टी की रणनीति से मीडिया को अवगत कराया जाएगा।

राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि पार्टी की शक्ति उसके कार्यकर्ता हैं।

इसलिए आगामी पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को भागीदारी का अवसर मिलेगा और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक ढंग से होगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!