×

Bihar Vidhan Sabha Election: बिहार चुनाव में राजद की जीत तय! लालू ने खेला ऐसा सियासी दांव, विरोधी हो जायेंगे चित

Bihar Vidhan Sabha Election: राजद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में चुनावी रणनीति का खुलासा किया है। लालू यादव ने किसानों के लिए एमएसपी कानून, कर्ज माफी और सामाजिक न्याय पर आधारित नीतियों का वादा किया। तेजस्वी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लोकतंत्र पर हमला बताया। प्रस्ताव जल्द होंगे स्वीकृत।

Shivam Srivastava
Published on: 4 July 2025 9:29 PM IST
Bihar Vidhan Sabha Election
X

Bihar Vidhan Sabha Election (Photo: Social Media)

Bihar Vidhan Sabha Election: बिहार में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुये सियासी सरगर्मी तेज है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल ने शुक्रवार को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई रणनीतिक फैसलों की नींव रखी। पार्टी ने चार अहम प्रस्तावों पर सहमति जताई है। जिनमें सबसे अधिक चर्चा में रहा राजनीतिक प्रस्ताव जिसमें किसानों और वंचित वर्गों के लिए बड़े वादे शामिल हैं।

राजद ने वादा किया कि यदि उसे सत्ता मिलती है तो वह न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी जामा पहनाएगी। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़े निवेश किए जाएंगे। इसके अलावा, पार्टी ने पिछड़ा वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लिए शिक्षा और आरक्षण को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

लालू यादव ने की बैठक की अध्यक्षता

इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं लालू प्रसाद यादव ने की। लालू यादव लगातार 13वीं बार निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं। बैठक में मौजूद तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया और कहा कि यह एक राजनीतिक चाल है। इससे कमजोर वर्गों का मताधिकार छीनने की कोशिश की जा रही है।

राजद ने अपने प्रस्तावों में यह भी कहा कि भाजपा 2014 के बाद से देश का इतिहास दोबारा लिखने की कोशिश कर रही है, जिसमें धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और संविधान के मूल्यों को कमजोर किया जा रहा है। पार्टी ने इसका विरोध करने और गुप्त एजेंडे के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया है।

कल होगी राष्ट्रीय परिषद की बैठक

अब निगाहें शनिवार को होने वाली राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर हैं। जहां इन प्रस्तावों पर औपचारिक मुहर लगेगी। लेकिन इतना तय है कि राजद अब सिर्फ नारेबाजी नहीं, मुद्दों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story