TRENDING TAGS :
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने लखनऊ की दादा-मियां की दरगाह पर पढ़ी दुआ
लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह दादा मियां में वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए मुस्लिम समाज ने दुआ की। समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इखलाक ने चादर चढ़ाई और प्रेमानंद महाराज की लंबी उम्र और शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक दिखी, जब मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ संत के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने पहुंचे।
Muslim Community Prays for Health of Sant Premanand Maharaj (Photo: Newstrack)
Premanand Maharaj Health: मंगलवार को राजधानी लखनऊ के मॉल एवेन्यू स्थित दरगाह दादा मियां में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष दुआ की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद इखलाक ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और प्रेमानंद महाराज के लंबी आयु तथा शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की।
दरगाह परिसर में इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने हाथों में प्रेमानंद महाराज की तस्वीरें थाम रखी थीं। माहौल में गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक साफ दिखी जब सभी ने एक साथ मिलकर संत के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।
चादरपोशी के बाद मोहम्मद इखलाक ने कहा कि प्रेमानंद महाराज जैसे संत समाज के लिए ईश्वर का वरदान हैं। वे हमेशा मानवता, प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। जब से उनके अस्वस्थ होने की खबर मिली है, मन व्यथित है। हम सब दुआ कर रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर अपनी यात्रा दोबारा शुरू करें और अपने चाहने वालों को आशीर्वाद दें।
दरगाह के सेवकों ने भी कहा कि यह आयोजन आपसी एकता और धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है। प्रेमानंद महाराज जैसे संत समाज को जोड़ने की प्रेरणा देते हैं और उनके स्वस्थ होने की कामना हर धर्म का व्यक्ति कर रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!