NPG में इनोवेशन-स्टार्टअप इकोसिस्टम पर सत्र: डॉ. चड्ढा ने एंबेसडर पोर्टल के अनुभवों को किया साझा

चर्चा के दौरान इस बात पर विशेष रूप से बल दिया गया कि शिक्षकों को स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत

Virat Sharma
Published on: 3 Sept 2025 9:04 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo Credit, Ashutosh Tripathi  

Lucknow Today News: नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ के कंप्यूटर साइंस विभाग एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय द्वारा नवाचार और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र विषय पर एक प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एआईसीटीई और आईआईसी काउंसिल के अंतर्गत नेशनल पीजी कॉलेज लखनऊ के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

डॉ. चड्ढा ने अनुभवों को किया साझा

इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ. गगन दीप चड्ढा रहे, जो कि IIC इनोवेशन एम्बेसडर एवं प्रबंधन अध्ययन संकाय में सहायक प्राध्यापक हैं। डॉ. चड्ढा ने IIC इनोवेशन एम्बेसडर पोर्टल से प्राप्त अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि शैक्षणिक संस्थानों में नवाचार को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है और किस तरह से उद्यमिता की दिशा में छात्रों को प्रेरित किया जा सकता है।




परामर्श और मार्गदर्शन में नवाचार आधारित गतिविधियों को जोड़ना आवश्यक

सत्र विशेष रूप से शिक्षकों के लिए केंद्रित था, जिसमें यह बताया गया कि शिक्षक किस प्रकार छात्रों में नवोन्मेषी सोच विकसित करने में उत्प्रेरक की भूमिका निभा सकते हैं। डॉ. चड्ढा ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षण, परामर्श और मार्गदर्शन में नवाचार आधारित गतिविधियों को जोड़ना आवश्यक है, जिससे छात्र-छात्राएं व्यवसायिक सोच और उद्यमशीलता के अवसरों की ओर अग्रसर हो सकें।

सत्र में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, नवाचार गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता

चर्चा के दौरान इस बात पर विशेष रूप से बल दिया गया कि शिक्षकों को स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने में भागीदारी निभानी चाहिए। इसके लिए समस्या समाधान, रचनात्मक प्रोजेक्ट्स और संस्थागत नवाचार गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। सत्र में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक व प्रभावशाली बन गया। वहीं कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ किया गया कि शिक्षक विद्यार्थियों को नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में निरंतर मार्गदर्शन व सहयोग देते रहें, ताकि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके।

1 / 6
Your Score0/ 6
Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!