TRENDING TAGS :
बड़ा खुलासा! लखनऊ में आधी रात के बाद सजता है 'जिस्म का बाजार', खुलेआम सड़क पर होती है डील, कहती हैं- 'डरो मत... चौकी पर जाता है पैसा', देखें वीडियो
Lucknow news: Newstrack की टीम बीती रात करीब डेढ़ बजे पड़ताल करने के लिए चारबाग पहुंची, जहां का नजारा हैरान कर देने वाला था, जहां खाने पीने की सजी हुई दुकानों के सामने जिस्म का व्यापार चलाने वाली महिलाएं मुँह पर मास्क लपेटकर खड़ी कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों में अपने ग्राहक तलाशते हुए दिखाई दीं।
Sex racket running openly in Charbagh Railway station road Sting operation in front of Lucknow police
Lucknow news: राजधानी लखनऊ की पहचान दिन की चहल पहल और रात की रौनक से बनी हुई है। इसी रौनक को बरकरार रखने के लिए प्रदेश सरकार के साथ साथ लखनऊ की पुलिस व स्थानीय प्रशासन अपने अपने स्तर से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है। लेकिन इन्हीं व्यवस्थाओं के बीच लखनऊ अपनी असल पहचान खोते हुए Red Light City में तब्दील होता जा रहा है। ऐसा सिर्फ हम नहीं कह रहे बल्कि हर वो शख्स कह रहा है, जो शहर की खूबसूरती, यहां का खानपान चखने के लिए ट्रेन के माध्यम से लखनऊ शहर में दाखिल होता है। जरा महसूस करिए कि किसी शहर में घुसते ही आपको जिस्म का बाजार दिखना शुरू हो जाए तो आप क्या सोचेंगे। जी हां! हम लखनऊ के चारबाग में सजने वाले जिस्म फरोशी के बाजार की बात कर रहे हैं। बीती देर रात Newstrack की टीम पुलिस की सक्रियता, प्रशासन की ऐसे मामलों पर गंभीरता को परखने व जमीनी हकीकत को जानने के लिए चारबाग पहुंची, जहां प्रशासनिक दावों और पुलिस की देर रात दिखाई जाने वाली सक्रियता की पोल खुल गयी।
आधी रात में लगता है जिस्म का बाजार, सड़क पर खुलेआम होती है ग्राहकों से डील
Newstrack की टीम बीती रात करीब डेढ़ बजे पड़ताल करने के लिए चारबाग पहुंची, जहां का नजारा हैरान कर देने वाला था। सड़क पर एक ओर मोबाइल, चार्जर, कपड़े, खाने पीने की दुकाने सजी हुई थीं तो वहीं दूसरी ओर दुकान के सामने एक नया बाजार सज रहा था, जिसे जिस्म का बाजार कहेंगे तो गलत नहीं होगा। मुँह पर मास्क लपेटकर खड़ी कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों में अपने ग्राहक तलाशते हुए दिखाई दीं। दूर दराज से आ रही अपनी पत्नी, बच्चों, भाई या दोस्त का इंतजार कर रहे शांति से खड़े युवकों के पास जाकर खुलेआम जिस्म का सौदा किया जा रहा था लेकिन उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं था। अब ऐसे में अंदाजा लगाइए कि लखनऊ शहर घूमने के लिए आने वाले लोगों को शहर में दाखिल होते ही ये नजारा देखने को मिल रहा है तो उनके मन में लखनऊ की क्या छवि बन रही होगी।
Newstrack की टीम से बोलीं महिलाएं- 'ऑटो हमारे हैं...1000 में होगा काम'
सड़क पर खुलेआम सज रहे इस जिस्म के बाजार की गहराई से पड़ताल करने के लिए Newstrack की टीम का एक सदस्य ग्राहक बनकर महिला के पास पहुंचा, जिसके बाद शुरू हुई डील में महिला ने जो कुछ कहा वो हैरान कर देने वाला था। रात करीब पौने दो बजे टीम का सदस्य 100 मीटर के दायरे में आने वाली दो पुलिस चौकियों के बीच में खड़ी महिलाओं के पास पहुंचा। इस दौरान शांति से खड़े होने पर एक महिला टीम के सदस्य के पास पहुंची।
महिला- चलेगा क्या?
Newstrack की टीम का सदस्य- कहाँ?
महिला- पास में होटल है, चलो।
Newstrack की टीम का सदस्य- होटल कितना दूर है?
महिला- पास में ही, मोहन होटल के पीछे है।
Newstrack की टीम का सदस्य- कैसे जाएंगे?
महिला- ये सभी ऑटो और ई रिक्शा अपने ही हैं, ले जाना और वापस छोड़कर जाना जिम्मेदारी हमारी है।
Newstrack की टीम का सदस्य- कितना पैसा लगेगा और कोई दिक्कत तो नहीं होगी?
महिला- नहीं! होटल अपना ही है और सभी ऑटो अपने हैं। 1 हजार रुपए लगेंगे। आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।
महिला बोली- 'कोई दिक्कत नहीं होगी, चौकी पर जाता है पैसा'
जिस्म का बाजार सजाने वाली महिला से ग्राहक बनकर बात कर रहे Newstrack की टीम के सदस्य ने जब आसपास पुलिस चौकी होने और पुलिस गश्त होने की बात कही तो महिला ने जो जवाब दिया, उससे इस धंधे के फलने-फूलने की वजह साफ हो गयी। पढ़िए महिला ने क्या कहा-
Newstrack की टीम का सदस्य- 'मुझे बहुत डर लग रहा है'
महिला - 'डरने की कोई बात नहीं है, ऑटो और होटल दोनों अपने लोगों का ही है तो डर किस बात का है। मेरे साथ चलो और मेरे साथ ही वापस आना'
Newstrack की टीम का सदस्य- आसपास पुलिस है कोई दिक्कत तो नहीं होगी?
महिला- नहीं, कोई दिक्कत नहीं होगी, पुलिस कुछ नहीं बोलेगी, चौकी पर बराबर पैसा पहुंचता है, वो कुछ नहीं करेगी।
महिला से इतनी बात करने के बाद टीम का रिपोर्टर सदस्य कुछ देर इंतजार करने की बात कहकर मौके पर खड़ा रहता है। कुछ ही देर बाद इस धंधे में शामिल एक अन्य महिला चलकर रिपोर्टर के पास आती है और होटल चलने के साथ साथ पुलिस के पास पैसा पहुंचने की बात कहती है। हालांकि, रिपोर्टर की ओर से जब उसे सीधे से मना कर दिया जाता है तो महिला अपशब्दों का उपयोग करके मौके से चली जाती है।
देंखे वीडियो:
मना करने पर महिलाओं ने बीच सड़क की मारपीट, ऑटो में बैठक हुईं फरार
Newstrack की टीम जब देर रात चौराहे पर सज रहे इस देह व्यापार की पड़ताल कर रही थी, तब कुछ ऐसा वाक्या हुआ, जिसने शहर की कानून व्यवस्था को घेरे में ले लिया। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है। बीच सड़क एक युवक द्वारा रोकटोक करने पर जिस्म का कारोबार चला रहीं महिलाएं भड़क गई। अचानक महिलाएं एक डंडा लेकर आती हैं और उस युवक को बेरहमी से पीटना शुरू कर देती हैं। पीटते पीटते उसे सड़क पर धक्का देती हैं और डंडों की बरसात करके अपने ऑटो रिक्शा में बैठकर तेजी से फरार हो जाती हैं। गौर करने वाली बात ये है कि ये घटना 100 मीटर के दायरे में आने वाली दो पुलिस चौकियों के बीच में होती है। एक चौकी पूरी तरह से खाली होती है तो दूरी चौकी के बाहर करीब 1 दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद होते हैं लेकिन किसी को भी भनक नहीं लगती और न ही सालों से चल रहे इस जिस्म के कारोबार पर कोई लगाम लगाने की सोचता है।
दो चौकियों के बीच में पसरा जिस्म का धंधा, पुलिस बनी रहती है अंजान
आपको बता दें कि जिस्म फरोशी का ये पूरा खेल लखनऊ चारबाग स्थित 2 पुलिस चौकियों के बीच में चलता आ रहा है। रात में पुलिसकर्मी उस पूरे रास्ते पर गश्त भी करते हैं लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी जिस्म का बाजार चलाने वाली महिलाओं पर न तो लगाम लगाता है और न ही रोकटोक करता है। Newstrack के कैमरे में वो नजारा भी कैद हुआ जिसमें सड़क पर जिस्म का कारोबार चलाने वाली महिला के 4 कदम की दूरी पर पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आए। अब सवाल ये है कि पुलिस की नाक के नीचे आखिर कैसे इतने लंबे समय से जिस्म का कारोबार चल रहा है, जिसमें स्थानीय ऑटो चालक भी शामिल है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge