TRENDING TAGS :
25 हजार का इनामी और करोड़ों का ठगी! शाइन सिटी घोटाले का 'मास्टरमाइंड' तेज नारायण गिरफ्तार
Shine City scammer arrested: 25 हजार का इनामी और करोड़ों की ठगी का आरोपी तेज नारायण शुक्ला मथुरा से गिरफ्तार! शाइन सिटी घोटाले में बड़ी कार्रवाई, निवेशकों को फिर जगी उम्मीद।
Shine City scammer arrested: जिस घोटाले ने हज़ारों निवेशकों के सपनों को रौंदा उस ‘शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज़’ के एक और काले चैप्टर पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी तेज नारायण शुक्ला को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। मथुरा से हुई इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर निवेशकों के ज़ख्म हरे कर दिए हैं जो आज भी अपने पैसे की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं।
बड़े-बड़े वादे करोड़ों की ठगी
शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज़ ने एक वक्त पर 'रियल एस्टेट से अमीरी' का सपना हर छोटे-बड़े निवेशक को दिखाया था। कम निवेश में ज़्यादा मुनाफे की स्कीमें चलाई गईं। प्लॉट प्रॉपर्टी और गोल्ड में रिटर्न के वादों से कंपनी ने सैकड़ों करोड़ की रकम जुटा ली। लेकिन जल्द ही ये चमकदार सपना एक खौफनाक धोखे में बदल गया।
25000 का इनामी और 10 से ज्यादा केस
तेज नारायण शुक्ला जो अब इस घोटाले का प्रमुख चेहरा बन चुका है लंबे समय से फरार चल रहा था। ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की टीम ने उसे मथुरा से पकड़ने में सफलता हासिल की। उस पर ₹25000 का इनाम घोषित था और 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह शाइन सिटी के मुख्य आरोपी राशिद नसीम के साथ मिलकर लंबे समय से नेपाल में रह रहा था।
नेपाल से भारत तक की गिरफ्तारी की कहानी
सूत्रों की मानें तो नेपाल पुलिस ने तेज नारायण शुक्ला को हिरासत में लिया था जहां वह 30 दिनों तक कस्टडी में रहा। इस दौरान भारत की एजेंसियों ने लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिश की। कई महीनों की प्लानिंग और खुफिया निगरानी के बाद आखिरकार शुक्ला को नेपाल से ट्रैक करके मथुरा में दबोच लिया गया।
निवेशकों की उम्मीदें फिर जागीं
तेज नारायण की गिरफ्तारी ने उन हज़ारों पीड़ित निवेशकों में उम्मीद की एक हल्की सी किरण ज़रूर जगा दी है जो सालों से न तो पैसा पा सके और न ही न्याय। लखनऊ कानपुर प्रयागराज गोरखपुर से लेकर देश के कई हिस्सों में लोग आज भी ‘शाइन सिटी’ के नाम से सिहर जाते हैं।
अब आगे क्या?
ईओडब्ल्यू की टीम अब तेज नारायण शुक्ला से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस पूछताछ से शाइन सिटी घोटाले में शामिल और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं। खास बात ये भी है कि शाइन सिटी का मास्टरमाइंड राशिद नसीम अभी भी विदेश में है और उस पर भी इंटरपोल से नोटिस जारी हो चुका है। तेज नारायण की गिरफ्तारी इस पूरे जाल को खोलने की एक बड़ी कड़ी साबित हो सकती है।
पैसा कब मिलेगा?
गिरफ्तारी की खबर तो आ गई लेकिन पीड़ितों के मन में आज भी यही सवाल हैक्या उन्हें उनका पैसा वापस मिलेगा? या फिर ये गिरफ्तारी भी बाकी घोटालों की तरह सिर्फ एक औपचारिकता बनकर रह जाएगी?।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


