लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में बवाल! टिकट चेकिंग पर TTE पर महिलाओं ने फेंकी गर्म चाय, फाड़ी शर्ट

लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर दून एक्सप्रेस में उस वक्त हंगामा मच गया जब अनधिकृत यात्रियों को हटाने पहुंचे टीटीई दिवाकर मिश्रा पर महिलाओं ने हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने टीटीई के चेहरे पर गर्म चाय फेंकी, शर्ट फाड़ दी और सोने की चेन तोड़ दी। पुलिस ने जांच शुरू की है।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 1:06 AM IST (Updated on: 17 Oct 2025 1:06 AM IST)
Lucknow
X

TTE Attacked by Women in Doon Express at Charbagh Station Hot Tea Thrown on His Face

Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर दून एक्सप्रेस (13109) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अनाधिकृत यात्रियों को हटाने पहुंचे ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) दिवाकर मिश्रा पर महिलाओं ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कोच में कुछ यात्रियों ने रिजर्व सीटों पर कब्जा कर रखा था। जैसे ही टीटीई ने टिकट दिखाने और सीट खाली करने को कहा, महिलाओं ने बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और एक महिला ने टीटीई के चेहरे पर गर्म चाय फेंक दी। इससे उनके चेहरे और गर्दन पर जलन के निशान पड़ गए, जबकि भीड़ के बीच उनकी शर्ट फट गई और सोने की चेन टूट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया- 'टीटीई की कॉलर पकड़कर की मारपीट'

आपको बता दें कि ये पूरी घटना दोपहर करीब 12:45 बजे की है, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिलाओं ने पहले सीट छोड़ने से इनकार किया और टीटीई से बहस करने लगीं। जब उन्होंने टिकट मांगने पर जोर दिया तो महिलाओं ने कॉलर पकड़ ली और हाथापाई करने लगीं। एक महिला ने पास रखी चाय का कप उठाकर सीधे टीटीई के चेहरे पर फेंक दिया। इस दौरान कोच में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और टीटीई को सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ यात्रियों ने पूरी घटना मोबाइल में रिकॉर्ड भी की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस, शुरू हुई महिला यात्रियों की तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति पर नियंत्रण पाया। टीटीई दिवाकर मिश्रा को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने चारबाग जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक ट्रेन के यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान के लिए प्लेटफॉर्म और कोच के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

रेल प्रशासन सख्त, CCTV से होगी पहचान- 'कड़ी कार्रवाई की तैयारी'

रेलवे प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिलाओं ने ट्रेन के चारबाग पहुंचने से पहले ही रिजर्व सीटों पर कब्जा कर लिया था। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे टिकटधारी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें और किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल रेलवे हेल्पलाइन पर सूचना दें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!