TRENDING TAGS :
अल्ट्रासाउंड कराने BRD गए मरीजों को उल्टे पांव लौटाया
Lucknow News: सोमवार को भाऊराव देवरस अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका। उन्हें अगली डेट देकर वापिस लौटाया गया ।
(File Photo)
Lucknow News: महानगर स्थित भाऊराव देवरस अस्पताल (BRD) में सोमवार को अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण मरीजों को खासी समस्या झेलनी पड़ी। उनकी जांच नहीं हो सकी। अस्पताल की ओर से उन्हें अगली तारीख दी गई है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जो डॉक्टर मरीजों का अल्ट्रासाउंड करते हैं, वह न्यायालय के कार्य से बाहर गए हैं इस कारण मरीजों को अगली तरीख दी गई है।
रोजाना 700 मरीज पहुंचते हैं ओपीडी
महानगर BRD अस्पताल में रोजाना करीब सात सौ मरीज ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचते हैं। इन मरीजों में से करीब 150 से ज्यादा मरीजों को डॉक्टर विभिन्न प्रकार की रेडियोलॉजिस्ट जांच करवाने की सलाह देते हैं।
वापिस लौटे मरीज
सोमवार को ओपीडी में मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें कई मरीजों को डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। लेकिन, जब मरीज अल्ट्रासाउंड कक्ष पहुंचे तो कर्मचारियों ने डॉक्टर न होने की बात कही। इस कारण अल्ट्रासाउंड होना सम्भव नहीं है। इनमें नए और पुराने मरीज भी शामिल थे जिन्हें वापस लौटाया गया। नए मरीजों के साथ ही तारीख मिलने के आधार पर पुराने मरीज भी अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे थे। सभी मरीजों का अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका।
मिली अगली तारीख
उन्हें अगली तारीख देकर जांच के लिए बुलाया गया है। वहीं, कई मरीज निजी केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चले गए। बीआरडी महानगर अस्पताल के एमएस डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि अल्ट्रासाउंड करने वाले डॉक्टर को न्यायालय में एविडेंस के लिए जाना पड़ा था। जहां से वह देर से छूटे। ऐसे में मरीजों को मंगलवार की तारीख देकर अल्ट्रासाउंड के लिए बुलाया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!