×

Lucknow news: आधी-अधूरी जानकारी अभ्यर्थियों के लिए बनी आफत, फसाया भविष्य

Lucknow news: रेलवे की लापरवाही ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए समस्या बढ़ा दी है। सही दिशानिर्देश देने के कारण अभ्यर्थियों को अब मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। जबकि अब परीक्षा को एक हफ्ते भी नहीं रह गए हैं।

Shubham Pratap Singh
Published on: 9 July 2025 5:48 PM IST
Lucknow news: आधी-अधूरी जानकारी अभ्यर्थियों के लिए बनी आफत, फसाया भविष्य
X

Lucknow News :रेलवे की लापरवाही ने असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों लिए समस्या बढ़ा दी है। फार्म भरने के दौरान विभाग द्वारा सही दिशानिर्देश न देने के कारण अभ्यर्थियों को अब मेडिकल जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का चक्कर काटना पड़ रहा है। जबकि अब परीक्षा को एक हफ्ते भी नहीं रह गए हैं।

15 जुलाई को असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा होनी है। लेकिन, विभाग ने इग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को मेडिकल के लिए जो दिशानिर्दिश दिए वह स्पष्ठ नहीं थे। इसके बाद अब यह सारे अभ्यर्थी लखनऊ सीएमओ कार्यालय आ पहुंचे हैं। मे​डिकल के तहत आंखों की रेटिना और डॉप्लर की जांच के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज और बलरामपुर के बीच चक्कर काटना पड़ रहा है।

रोज आ रहे 50 से 100 अभ्यर्थी

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि पांडेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए दिए गए दिशानिर्देश स्पष्ट नहीं हैं। बच्चों को दिए गए फॉरमेट में स्पष्ट तौर पर अस्पताल का जिक्र नहीं किया गया है, कि उन्हें किसी अस्पताल या किस जिले से यह जांच करानी है। इस वजह से बच्चे घबड़ाए हुए हैं। क्योंकि पेपर से पहले वह अपने शहर से दूर यह जांच कराने में परेशान हैं।

बलरामपुर और केजीएमयू में बढ़ा लोड

दोनों अस्पतालों के मुताबिक अचानक नेत्र विभाग में मरीजों के साथ साथ अभ्यर्थियों के लोड बढ़ गया है। बच्चों की जांच के लिए डॉक्टर पूरा प्रयास कर रहे हैं। ताकि समय से उनकी जांच हो जाए और उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाए ताकि वह अपना पेपर दे सकें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story