RSM अस्पताल में लगी नई अल्ट्रासाउंड मशीन, जांच में होगी आसानी

Lucknow News: साड़ामऊ के राम सागर मिश्रा अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है।

Shubham Pratap Singh
Published on: 30 Aug 2025 7:02 PM IST
Health news
X

New Ultrasound Machine Established In RSM Hospital

Lucknow News: राम सागर मिश्रा (RSM) अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उनको इसकी सुविधा अब अस्पताल में ही मिलेगी। इसके लिए शनिवार को नई मशीन लगा दी गई है। जिसके बाद अब मरीजों के जांच की प्रक्रिया बिना किसी समस्या के हो सकेगी। मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू हो चुकी है।

राजधानी के आरएसएम अस्पताल में अबतक मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड कराने की व्यवस्था नहीं थी। लेकिन, अब अस्पताल परिसर में ही मरीजों के लिए इसकी व्यवस्था कर दी गई है। इससे रोजाना करीब 200 से ज्यादा मरीजों को फायदा मिलेगा।

800 से ज्यादा मरीजों को रोजाना दिया जाता है परामर्श

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वी के शर्मा ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 800 से अधिक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इनमें करीब 150-200 मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड की जांच लिखी जाती है। अब ऐसे में मरीजों को यह जांच कराने के लिए बाहर जाना पड़ता था। कई महीनों के प्रयास के बाद अब अस्पताल परिसर में ही मरीजों के लिए इस जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले यह सुविधा न होने के कारण कई बार मरीजों को रेफर तक करना पड़ जाता था।

पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत हुआ पंजीकरण

रेडियोलॉजिस्ट डॉ कामेश मोहन ने बताया कि अस्पताल परिसर में लगाई गई इस मशीन का पंजीकरण पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत हो चुका है। जोकि सीएमओ कार्यालय द्वारा सारी जांच पड़ताल करने के ​बाद किया गया है।

गर्भवतियों को मिलेगी राहत

डॉ. शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाली गर्भवतियों को अस्पताल परिसर में आने पर अल्ट्रासांउड मशीन न होने से सबसे अधिक समस्या होती थी। ले​किन, अब इन्हें इस मशीन का सबसे अधिक फायदा होगा। उनकी जांच समय से हो सकेगी और उनका इलाज सही समय पर शुरू हो सकेगा। गर्भ में पल रहे बच्चे की पूरी जानकारी सही से मिल सकेगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!