TRENDING TAGS :
Lucknow News: RML के ऑन्कोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग को तीसरी बार NBH की मान्यता
Lucknow News: राजधानी स्थिति डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान (RML) के ऑन्कोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग को एक बार फिर एनएबीएच अस्पताल मान्यता दी गयी है।
RML Lucknow Hospital
Lucknow news: उत्तर प्रदेश ले राजधानी स्थिति डॉ.राम मनोहर लोहिया संस्थान (RML) के ऑन्कोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग को एक बार फिर एनएबीएच अस्पताल मान्यता दी गयी है।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (RMLIMS) के ऑन्कोलॉजी और सुपर स्पेशियलिटी विंग को स्वास्थ्य सेवाओं में मरीजों के सफल और बेहतर इलाज के परिणामों को देखते हुए एनएबीएच सचिवालय ने संस्थान को तीसरी बार यह मान्यता दी है। यह मान्यता संस्थान द्वारा मरीजों की अच्छी देखभाल और सुरक्षा के उच्चतम मानकों पर खरा उतरने का एक अहम सबूत है।
तीन तरह से होता है मूल्यांकन
एनएबीएच सचिवालय किसी भी संस्थान को यह मूल्यांकन देने से पहले तीन तरह के बिंदुओं पर मूल्यांकन किया जाता है। इसमें मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा ऑनसाइट निरीक्षण कर मरीजों के इलाज से सम्बंधित दस्तावेजों की समीक्षा की जाती है। इसके साथ ही मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज के दौरान उन्हें मिल रही सुविधाओं,परेशानियों के बारे में भी पूछा जाता है। 2025 में मिली संस्थान को यह मान्यता एनएबीएच मानकों के पांचवें संस्करण के 639 वस्तुनिष्ठ तत्वों के पालन को देखते हुए उनपे खरा उतरने पर मिली है।
-पूरे संस्थान के मेहनत का प्रमाण आरएमएलआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर सी.एम. सिंह ने बताया कि यह हमारे डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और प्रशासकों के अथक प्रयासों का प्रमाण है। जिन्होंने मरीजों की देखभाल में उत्कृष्टता बनाए रखने के लिए निरंतर काम किया है। मान्यता केवल एक प्रमाण पत्र नहीं है, बल्कि गुणवत्ता में सुधार की एक सतत यात्रा है।
टीम वर्क का परिणाम
गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संकाय प्रभारी डॉ. स्मिता चौहान ने बताया कि यह उपलब्धि टीम वर्क और एनएबीएच दिशानिर्देशों के सख्त पालन के कारण संभव हुई है। अब हमारा ध्यान इन मानकों को बनाए रखने और मरीजों की सुरक्षा, नैदानिक परिणामों और समग्र अस्पताल के कामकाज को और मजबूत करने के लिए नए उपायों को लागू करने पर रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!