TRENDING TAGS :
केजीएमयू के डॉक्टरों ने कर डाली घपलेबाजी, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
Lucknow News: केजीएमयू में पीपीपी मोड पर साथ काम करने के नाम पर डॉक्टरों ने एक करोड़ 13 लाख रुपये निवेश करा लिए। डॉक्टरों ने रिश्तेदार के नाम पर कंपनी बनाई थी।
Fraud in KGMU (Photo: Social Media)
Lucknow News: केजीएमयू के दो और एक बाहरी डॉक्टर पर कंपनी बनाकर टेंडर में खेल करने के गंभीर आरोप लगे हैं। कंपनी के एक सदस्य की शिकायत पर मामले का भंड़ाफोड़ हुआ है। शिकायत के बाद राज्यपाल ने कुलपति को पत्र भेजकर पूरे मामले में जवाब तलब किया है। केजीएमयू में राजभवन से पत्र पहुंचने के बाद से खलबली मच हुई है।
एक करोड़ 13 लाख करवाएं निवेश
केजीएमयू में पीपीपी मोड पर ओपीडी और ट्रॉमा सेंटर में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी और एक्सरे मशीन लगाने के लिए दो डॉक्टरों ने रिश्तेदार के नाम पर कंपनी बनाई थी। कंपनी में आशियाना एलडीए कॉलोनी निवासी एक सदस्य को जोड़ा था। उससे करीब एक करोड़ 13 लाख रुपए का निवेश कराया। फिर हजरतगंज की बैंक में चालू खाते में पैसे जमा कराए गए। उसके कुछ समय बाद पैसे को लेकर डॉक्टरों का आशियाना निवासी कंपनी के सदस्य से विवाद हो गया। उससे नाराज डॉक्टरों ने सदस्य के अधिकारों में कटौती कर दी।
राजभवन में सुबूतों के साथ शिकायत
दो मई 2025 को बैंक खाते से पैसे निकालने पर रोक लगा दी। उस सदस्य ने डॉक्टरों की शिकायत करने का फैसला किया। राजभवन में सुबूतों के साथ शिकायत कर दी। चार अगस्त को कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जानी ने कुलपति को पत्र लिखा। जिसमें प्रकरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उस शिकायत के मुताबिक आरोपी केजीएमयू में सर्जरी और टीबी एंड चेस्ट रोग विभाग के डॉक्टर हैं। जबकि एक डॉक्टर बाहर से हैं। जिन पर टेंडर दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप हैं।
95 छात्रों को टैबलेट किए गए वितरित
लोहिया संस्थान में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत नर्सिंग और पीजी छात्रों को टैबलेट वितरण किए गए। संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने 95 टैबलेट छात्र-छात्राओं को वितरित किए। इस अवसर पर निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने कहा युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और आधुनिक तकनीक से जोड़ना है। टैबलेट से छात्रों को अध्ययन और शोध में मदद मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान संस्थान डीन डॉ. प्रद्युम्न सिंह, मीडिया प्रवक्ता डॉ. भुवन चंद्र तिवारी, कार्यक्रम आयोजक डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!