Lucknow News: दशहरा-दीपावली पर यूपी सरकार का तोहफा: एसी बसों में इतने प्रतिशत छूट

Lucknow News: दशहरा-दीपावली पर यूपी सरकार ने वातानुकूलित बसों में 10% किराया छूट दी, यात्रियों को मिलेगी सस्ती और आरामदायक यात्रा।

Virat Sharma
Published on: 1 Oct 2025 3:02 PM IST
Lucknow News: दशहरा-दीपावली पर यूपी सरकार का तोहफा: एसी बसों में इतने प्रतिशत छूट
X

 Lucknow News

Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहारों के मौके पर आम जनता को बड़ी राहत दी है। राज्य के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) द्वारा संचालित सभी वातानुकूलित बसों के किराए में लगभग 10 प्रतिशत की कमी की गई है। बता दें कि यह सुविधा अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगी।

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश सरकार की जनता को बेहतर एवं सुलभ यात्रा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मंशा के तहत लिया गया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह कहा कि परिवहन निगम वर्तमान में लाभ की स्थिति में है, इसलिए यात्रियों को इस लाभ का सीधा फायदा दिया जा रहा है। इस फैसले से त्योहारों के दौरान लोग कम किराए में आरामदायक और सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे।

इन बस सेवाओं को मिलेगा सस्ते किराए का लाभ

किराया कटौती का लाभ जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई-एंड (वोल्वो) और वातानुकूलित शयनयान (Sleeper) जैसी बस सेवाओं में मिलेगा। हालांकि, यह छूट 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई वातानुकूलित बसों पर लागू नहीं होगी। इन नई बसों के लिए किराया निम्नानुसार निर्धारित किया गया है।

3×2 एसी बस सेवा: 1.45 प्रति किलोमीटर

2×2 एसी बस सेवा: 1.60 प्रति किलोमीटर

हाई-एंड वोल्वो बस सेवा: 2.30 प्रति किलोमीटर

वातानुकूलित शयनयान बस सेवा: l2.10 प्रति किलोमीटर

राज्य सरकार यात्री सुविधाओं के विस्तार को लेकर संकल्पित

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का उद्देश्य केवल किराया घटाना नहीं, बल्कि यात्री सुविधाओं का सतत विस्तार और गुणवत्ता में सुधार करना भी है। उन्होंने परिवहन निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली वर्ष की तुलना में सकल आय में कोई गिरावट न आने पाए। इसके लिए एसी बसों में तैनात चालक-परिचालकों की विशेष काउंसिलिंग कर अधिक से अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के निर्देश दिए गए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!