TRENDING TAGS :
मंत्री जी जल्दी आ गए, हम तो सोचे..., CM योगी ने ली चुटकी, बोलेः ग्रामीण रोडवेज बसों का किराया होगा कम
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी ने मंच से ग्रामीण जनता सेवा की सौगात दी। इसके तहत राजधानी लखनऊ सहित राज्यभर में 250 बसों का संचालन किया जाएगा।
CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिवहन विभाग के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने मंच से ग्रामीण जनता सेवा की सौगात दी। इसके तहत राजधानी लखनऊ सहित राज्यभर में 250 बसों का संचालन किया जाएगा। हर डिपो की दस फीसदी फ्लीट जनता सेवा के लिए होगी। इन सभी बसों का संचालन 75 से 80 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों तक होगा। इन बसों का किराया भी 20 प्रतिशत कम होगा। इसके साथ ही सीएम आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों समेत कई श्रेणियों में बसों का तोहफा दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि आज तो मंत्री जी जल्दी ही आ गए। हम तो यह सोचे थे कि वह 12 बजे तक पहुंचेगे। लेकिन, आज तो वह पहले ही आ गए। यह प्रमाण है कि परिवहन विभाग बदल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि परिवहन विभाग अब चुनौतियों से जूझने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फाइल लटकाने की आदत में सुधार करना होगा। इसके साथ ही समय की प्रतिबद्धता तय की जाएगी।
महाकुंभ में परिवहन विभाग ने की 45 दिन में लोगों की सेवा
इस अवसर पर पर मुख्यमंत्री ने कुंभ और कोरोना काल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कुंभ और कोरोना काल के दौरान परिवहन विभाग ने बेहद सराहनीय कार्य किया। कोरोना के समय यूपी ही नहीं उत्तराखंड के प्रवासी लोगों को भी उनके गांवों तक सुरक्षित पहुंचाया। वहीं महाकुंभ के दौरान भी परिवहन विभाग ने 45 दिन तक लोगों की सेवा की। परिवहन विभाग ने लोगों को पुण्य लाभ कमाने में मदद की। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि परिवहन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई नई परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं। कामन सर्विस सेंटर के जरिए लोग परिवहन की सेवा ले सकेंगे।
सड़क सुरक्षा पर देना होगा ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन विभाग की बेहतरी के साथ ही सड़क सुरक्षा भी चुनौती है और यह हमारी जिम्मेदारी है। सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय है। परिवहन निगम की थोड़ी सी लापरवाही के चलते जनहानि होती है जिससे आर्थिक और सामाजिक दोनों की क्षति होती है। इस पर रोक लगाने के लिए चालकों का हर तीन माह में मेडिकल फिटनेस जांच जरूर होनी चाहिए। बस चालकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि बस में बैठे यात्री उनकी जिम्मेदारी हैं। मुख्यमत्री ने कहा कि ’नो हेलमेट... नो फ्यूल’ अच्छा अभियान है। इस तरह के प्रयासों से लोग सड़क सुरक्षा को लेकर लागरूक होंगे।
इन सेवाओं का हुआ शुभारंभ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए 1.50 लाख जन सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने आठ इलेक्ट्रिक एसी डबल डेकर बसों, 16 इलेक्ट्रिक बसों, एक रिट्रोफिट इलेक्ट्रिक, 10 सीएनजी बसों, दो अन्य श्रेणी की एसी बसों, टाटा कंपनी की 20 साधारण बसों और आयशर कंपनी की 43 बसों का भी उद्घाटन किया। साथ ही 400 बीएस-सिक्स बसों का भी शुभारंभ हुआ। परिवहन विभाग की 11 इंटरसेप्टरों को भी हरी झंडी दिखाई गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!