Mathura News: जयसिंहपुरा बस स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और प्रदूषण रहित सेवा

Mathura News: लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को एक नई दिशा देगी।

Amit Sharma
Published on: 1 Aug 2025 10:05 PM IST
Electric buses launched from Jaisinghpura bus station, comfortable and pollution-free service for passengers
X

जयसिंहपुरा बस स्टेशन से इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगी आरामदायक और प्रदूषण रहित सेवा (Photo- Newstrack)

Mathura News: मथुरा, 1 अगस्त 2025: पवित्र नगरी मथुरा में आज यातायात क्रांति की एक नई शुरुआत हुई। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से जयसिंहपुरा बस स्टेशन से 6 अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस लोकार्पण समारोह में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मथुरा के महापौर श्री विनोद अग्रवाल, गोवर्धन विधायक श्री मेघश्याम सिंह, एमएलसी श्री योगेश नौहवार समेत जिले के कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं परिवहन मंत्री द्वारा प्रदेश में परिवहन सेवाओं को स्वच्छ, सुरक्षित व आधुनिक बनाने के प्रयासों की सराहना की।


यह सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित (AC), लो-फ्लोर एवं यात्रियों के लिए बेहद आरामदायक हैं। इनका संचालन मथुरा से बरसाना, आगरा, फिरोजाबाद और नोएडा के रूटों पर प्रारंभ हुआ है। किराया भी यथासंभव सुलभ रखा गया है—मथुरा से आगरा ₹100, बरसाना ₹92, फिरोजाबाद ₹198, और नोएडा ₹321 तय किया गया है।

श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल प्रदेश में सार्वजनिक परिवहन को एक नई दिशा देगी। उन्होंने इसे यात्रियों के लिए सुविधा, पर्यावरण के लिए संरक्षण और आधुनिक भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप देने वाला कदम बताया।

इस अवसर पर परिवहन निगम के वरिष्ठ अधिकारियों में श्री अनिल कुमार (प्रधान प्रबंधक संचालन), श्री अमरनाथ सहाय (एमआईएस प्रमुख), श्री ब्रह्म प्रकाश अग्रवाल (आगरा क्षेत्रीय प्रबंधक), श्री तुलाराम वर्मा (सेवा प्रबंधक), श्री मदन मोहन शर्मा (सक्षेप्र, मथुरा) उपस्थित रहे।

स्विच मोबिलिटी कंपनी की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कल्लोल बोस तथा उनकी तकनीकी टीम ने बसों के संचालन की रूपरेखा साझा की। कार्यक्रम का सफल संचालन नोएडा से आए श्री नीरज त्रिपाठी (कार्यालय सहायक) द्वारा किया गया।

प्रदेश में प्रदूषण रहित, आरामदायक और सुलभ यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में यह पहल मील का पत्थर मानी जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!