×

अखिलेश यादव का बड़ा फैसला, तीन बागी विधायकों को पार्टी से निकाला, BJP के लिए कर रहे थे काम

UP Politics: समाजवादी पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तीन बागी विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। सपा ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और 2027 चुनावों से पहले सख्त रुख अपनाया है।

Gausiya Bano
Published on: 23 Jun 2025 10:26 AM IST (Updated on: 23 Jun 2025 11:29 AM IST)
Samajwadi Party Expels Three Rebel  MLA
X

Samajwadi Party Expels Three Rebel MLA

UP Politics: उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी नेतृत्व ने इन तीनों नेताओं पर पार्टी की मूल विचारधारा के विपरीत गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया। सपा ने इसकी जानकारी एक्स पर ट्वीट करते हुए दी है।

कौन हैं सपा द्वारा निष्कासित तीन विधायक?

जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों में गोशाईगंज से विधायक अभय सिंह, गौरीगंज से विधायक राकेश प्रताप सिंह और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय शामिल हैं। पार्टी ने इन नेताओं पर समाजवादी सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक विचारधारा के विरुद्ध जाकर साम्प्रदायिक, विभाजनकारी और पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) विरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है।

सपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इन नेताओं को पहले ही ‘अनुग्रह-अवधि’ दी गई थी ताकि वे आत्ममंथन कर सुधार करें, लेकिन इस अवधि के खत्म होने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं दिखा। पार्टी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जनविरोधी विचारों के लिए समाजवादी पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा। सपा का संदेश साफ है- "जहां रहें, विश्वसनीय रहें।"

समाजवादी पार्टी की तरफ से किया गया ट्वीट

समाजवादी पार्टी के इस फैसले को 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रणनीतिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।

सपा प्रवक्ता ने जारी किया बयान

इस मामले में अब सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से निष्कासित तीनों विधायक PDA के खिलाफ काम कर रहे थे और बीजेपी के लिए काम कर रहे थे।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story