UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम खुशगवार रहने की संभावना, जानिये कहां होगी बारिश और कहां चलेगी लू

UP Me Aaj Ka Mausam: पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कहीं कहीं ओले गिरने तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है|

Ramkrishna Vajpei
Published on: 22 May 2025 7:43 AM IST (Updated on: 22 May 2025 7:44 AM IST)
Mausam News
X

Mausam News (Social Media) 

Uttar Pradesh Me Mausam Aaj Ka Update: मौसम ताजा अपडेट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज कमोवेश मौसम खुशगवार रहने का अनुमान है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बादलों की तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने और 40-60 किमी/प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कहीं कहीं ओले गिरने तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिणी हिस्से में कहीं-कहीं लू चलने की भी संभावना है|

राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा, गरज के साथ छींटे पड़ने/हल्की बूंदाबांदी/बारिश की संभावना है। क्षेत्र में धूल भरी तेज सतही हवाएं (गति 20-30 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 38°C एवं 27°C के आसपास रहेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बाराबंकी में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गुरुवार को प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा और धूल भरी आंधी चल सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 मई को कहीं-कहीं तथा 24 मई को कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने एवं बादलों की गर्जना के साथ वज्रपात/झोंकेदार हवा (गति 40-50 किमी/घंटा) की सम्भावना है। सामान्यतः इस हिस्से में 23 एवं 24 मई को तेज सतही हवा (गति 30-40 किमी/घंटा) की सम्भावना है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 23 मई को संभाग में कुछ स्थानों पर तथा 24 मई को संभाग में अनेक स्थानों पर वर्षा/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने एवं मेघगर्जन के साथ वज्रपात/झोंकेदार हवा (गति 40-50 किमी/घंटा) की सम्भावना है। वैसे सामान्यतः संभाग में 23 एवं 24 मई को तेज सतही हवा (गति 30-40 किमी/घंटा) की सम्भावना है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story