TRENDING TAGS :
Lucknow News: उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ का लखनऊ में बड़ा धरना: सीएम को सौंपा 31 सूत्रीय ज्ञापन, 31 अगस्त तक की दी चेतावनी
डॉ. आर.पी. मिश्र ने कहा कि यदि 30 अगस्त, 2025 तक इन सभी मुद्दों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो 31 अगस्त, 2025 को जिला संगठन की बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
Lucknow News: Photo-News track
UP News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने प्रदेशव्यापी संघर्ष के तहत लखनऊ जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक विशाल धरना आयोजित किया। इस धरने में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की भारी संख्या मौजूद रही। धरने के समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने उपस्थित शिक्षक प्रतिनिधियों से वादा किया कि वे सभी ज्ञापनों पर कार्यवाही करेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, और अन्य प्रमुख नेताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक 31 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विभिन्न मुद्दों को उठाया गया, जिनमें पुरानी पेंशन की बहाली, चयन बोर्ड अधिनियम के महत्वपूर्ण धाराओं का समावेश, वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को समान वेतन, तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान और विनियमितीकरण शामिल थे। इसके अलावा, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, और जीपीएफ अग्रिम भुगतान की भी मांग की गई।
जनपद स्तरीय समस्याओं पर ध्यान आकर्षित
इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक को एक जनपद स्तरीय ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें सिटीजन चार्टर को प्रभावी ढंग से लागू करने, लेखा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, और विद्यालयों में विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। इसमें अवशेषों का भुगतान, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति आदि के संबंध में भी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को उठाया गया।
30 अगस्त तक कार्यवाही का भरोसा
धरने को संबोधित करते हुए डॉ. आरपी मिश्र ने कहा कि यदि 30 अगस्त 2025 तक इन सभी मुद्दों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो 31 अगस्त, 2025 को जिला संगठन की बैठक में आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने धरने के बाद यह आश्वासन दिया कि 30 अगस्त 2025 से पहले सभी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी और जनपद के अवशेष मामलों का निस्तारण 15 दिनों के अंदर किया जाएगा।
धरने में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
धरने में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमुख पदाधिकारियों के अलावा, कई जनपदीय पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इनमें प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ. आरपी मिश्र, महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, संरक्षक रामेश्वर उपाध्यक्ष, प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा और अन्य महत्वपूर्ण सदस्य शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


