TRENDING TAGS :
बजरंग दल के साथ मिलकर 'नशा मुक्त युवा- विकसित भारत' का अभियान चलाएगा VHP, लखनऊ में हुआ शुभारंभ
लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने 'नशा मुक्त भारत विकसित भारत' अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में नीरज दिनोरिया ने पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग की और युवाओं को नशे से दूर रखने का आह्वान किया। पांच वर्ष तक चरणबद्ध तरीके से अभियान चलेगा।
VHP and Bajrang Dal Launch Drug-Free India Campaign in Lucknow
Lucknow News: लखनऊ के भारतखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय सभागार में विश्व हिंदू परिषद यानी VHP और उसकी युवा इकाई बजरंग दल ने सोमवार को 'नशा मुक्त भारत विकसित भारत' अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय संयोजक नीरज दिनोरिया, क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र, प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप और संत चैतन्य महाराज समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। मंच से नीरज दिनोरिया ने युवाओं को नशे से दूर रखने का आह्वान करते हुए कहा कि नशा राष्ट्र निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है। उन्होंने गुजरात और बिहार का उदाहरण देते हुए पूरे देश में शराबबंदी लागू करने की मांग की। बजरंग दल ने संकल्प लिया कि यह अभियान पांच साल तक चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा, जिसमें जनजागरण, खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों को शामिल किया जाएगा।
कार्यक्रम में युवाओं को नशे से दूर रखने का लिया गया संकल्प
कार्यक्रम में बोलते हुए नीरज दिनोरिया ने कहा कि नशा किसी भी रूप में व्यक्ति और समाज को पतन की ओर ले जाता है। ड्रग्स विदेशी ताकतों के जरिए भारत में फैलाए गए, जबकि शराब और एल्कोहल जैसे नशे आसानी से राज्यों में उपलब्ध हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि राजस्व नशे के जरिए कमाया जा रहा है तो ऐसी आय राष्ट्र के भविष्य को बर्बाद करने वाली है और इसे छोड़ देना चाहिए। गुजरात और बिहार की तरह पूरे देश में शराबबंदी लागू की जानी चाहिए। दिनोरिया ने यह भी कहा कि युवाओं को सत्संग, प्रवचन, खेलकूद और पर्यावरण से जोड़कर ही नशे से मुक्त किया जा सकता है।
त्योहारों और सामाजिक सुरक्षा पर जोर
अभियान के मंच से नीरज दिनोरिया ने त्योहारों की शांति व्यवस्था पर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि गरबा पंडालों में जेहादी मानसिकता वाले लोगों पर रोक लगानी जरूरी है ताकि हिंदू बहन-बेटियां सुरक्षित रह सकें। आयोजकों से अपील की गई कि गैर-हिंदुओं को गरबा पंडालों में प्रवेश न दिया जाए। इसके साथ ही, राजस्थान सरकार के धर्मांतरण विरोधी कानून की सराहना की गई और बाकी राज्यों से भी ऐसे कदम उठाने की अपील की गई। दिनोरिया ने स्वामी विवेकानंद के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि "एक व्यक्ति का धर्मांतरण, राष्ट्रांतरण के समान है"।
शिक्षा और समाज में नशामुक्ति का एजेंडा
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने कहा कि नशा मुक्ति आंदोलन पांच वर्षों तक लगातार चलेगा। पहले चरण में जनजागरण अभियान पर जोर रहेगा। साथ ही, विद्यालयों और मंदिरों के पास शराब व मांस की दुकानों पर रोक की मांग दोहराई गई। क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि छोटे बच्चों को भी नशे से बचने की शिक्षा स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल की जानी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ी शुरू से ही सही संस्कारों के साथ आगे बढ़ सके। मंच से यह संकल्प लिया गया कि नशामुक्त भारत ही विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेगा और इसमें युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!