TRENDING TAGS :
हर साल 24 लाख हिंदुओं का हो रहा धर्मांतरण! VHRP ने पूरे देश में मतांतरण विरोधी कानून लागू करने की रखी मांग
Lucknow News: राजस्थान विधानसभा में पारित विधेयक के बाद VHRP अध्यक्ष गोपाल राय ने केंद्र से पूरे देश में मतांतरण विरोधी कानून लागू करने की अपील की, कठोर सजा की मांग।
VHRP Anti-Conversion Law Demand
Lucknow News: राजस्थान विधानसभा में पारित विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2025 ने देशभर में नई बहस को जन्म दिया है। इस कानून में सामूहिक धर्मांतरण पर उम्रकैद और दोषियों पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। अब विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने भी इस मुद्दे को उठाया है। उन्होंने मांग की है कि इस कानून को पूरे भारत में लागू किया जाए। उन्होंने चेताया कि हर साल करीब 24 लाख हिंदुओं का धर्म परिवर्तन हो रहा है, जो राष्ट्र और समाज की अस्मिता पर गहरा आघात है। गोपाल राय का कहना है कि राजस्थान मॉडल को अपनाकर पूरे देश में कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि विदेशी फंडिंग और संगठित गिरोहों द्वारा चल रहे धर्मांतरण रैकेट पर अंकुश लगाया जा सके।
जानिए! राजस्थान विधानसभा में पारित विधेयक में धर्मांतरण को लेकर क्या हैं सजा
राजस्थान विधानसभा में पारित विधेयक ने धर्म परिवर्तन कराने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। इसमें प्रावधान है कि जबरन, प्रलोभन या धोखे से किए गए सामूहिक धर्मांतरण पर दोषियों को 20 साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा मिलेगी। संस्थाओं पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगेगा और अवैध भवनों को प्रशासन जब्त कर बुलडोजर से ध्वस्त करेगा। इसके अलावा विदेशी सहायता लेकर धर्मांतरण कराने वालों पर 10 से 20 साल जेल और 20 लाख रुपये का जुर्माना होगा। नाबालिग, महिला, दिव्यांग और दलित-आदिवासी वर्ग का जबरन धर्मांतरण कराने पर कठोर सजा तय की गई है।
VHRP ने जाहिर की चिंता, हर सप्ताह सामने आ रहीं धर्मांतरण की हजारों शिकायतें
विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) का दावा है कि उसकी सनातन हेल्पलाइन पर हर सप्ताह हजारों शिकायतें आ रही हैं। गोपाल राय ने बताया कि हाल ही में छांगुर गैंग जैसे संगठनों ने विदेशी सहयोग से हजारों हिंदू बेटियों का धर्मांतरण कराया लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की मदद से उन्हें बचाया गया। राय ने कहा कि धर्म परिवर्तन के लिए शादी को भी मतांतरण माना गया है, जिसे अदालत शून्य घोषित कर सकती है। वहीं घर वापसी को मतांतरण की परिभाषा से बाहर रखा गया है। राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि राजस्थान की तरह यह कानून पूरे भारत में लागू कर धर्मांतरण माफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो।
देशभर में सख्त कानून की मांग तेज
धर्मांतरण को लेकर चल रही गतिविधियां हिंदू समाज में असंतोष पैदा कर रही हैं। गोपाल राय ने कहा कि बार-बार अपराध करने वालों पर उम्रकैद और 50 लाख रुपये जुर्माना जैसे कठोर प्रावधान ही ऐसे माफियाओं को रोक सकते हैं। VHRP का कहना है कि धर्मांतरण अब राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय बन चुका है और इसे केवल राज्य नहीं, बल्कि पूरे देश स्तर पर सख्त कानून से नियंत्रित करना होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!