TRENDING TAGS :
बागेश्वर बाबा के 'महिला तस्कर' वाले बयान पर टिप्पणी करने वाले LU के प्रोफेसर पर FIR
Bageshwar Dham: लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर रविकांत की यह टिप्पणी बागेश्वर धाम के अनुयायियों और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों के बीच आक्रोश का कारण बन गई।
Lucknow News: Photo-Social Media
Bageshwar Dham V/s Pro.Ravikant: कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पीएम मोदी पर दिए टिप्पणी को लेकर राजधानी लखनऊ के थाना हसनगंज में एक तहरीर दी गई है। तो वहीं छतरपुर के बमीठा थाने में भी यह विवादास्पद मामला दर्ज किया गया है। यह मामला बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत पर आरोप है कि उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से बाबा धीरेंद्र शास्त्री को महिला तस्कर बताया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची।
क्या था मामला ?
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब छतरपुर पुलिस ने एक एम्बुलेंस को रोका, जिसमें कुछ महिलाएं सवार थीं। पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं बागेश्वर धाम में पहचान छुपाकर रह रही थीं और कुछ अनैतिक गतिविधियों में शामिल थीं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और प्रोफेसर रविकांत ने इस वीडियो को साझा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा.. नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है।
प्रोफेसर की पोस्ट के बाद विवाद
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर रविकांत की यह टिप्पणी बागेश्वर धाम के अनुयायियों और बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थकों के बीच आक्रोश का कारण बन गई। बागेश्वर धाम समिति के सदस्य धीरेंद्र कुमार गौर ने इस पोस्ट के खिलाफ छतरपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रोफेसर की यह टिप्पणी न केवल बाबा धीरेंद्र शास्त्री की छवि को नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि इससे हिंदू धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। तो वहीं इसी मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में भी एक तहरीर पुलिस को दी गई है।
वहीं धीरेंद्र कुमार गौर की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 353(2) के तहत प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और प्रोफेसर से इस बारे में स्पष्टीकरण लेने की योजना बना रही है।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री का बयान
इस विवाद पर बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि हमने इस देश में जात-पात की बीमारी के खिलाफ जो अभियान शुरू किया है, वही कुछ लोगों को खटक रहा है। लेकिन हम इस संघर्ष से पीछे हटने वाले नहीं हैं। वहीं बाबा ने अपने समर्थकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारे शरीर में प्राण तक हैं, हम हिंदू धर्म, हिंदुत्व और हिंदुस्तान की सेवा करते रहेंगे। हम सनातन धर्म की रक्षा के लिए पैदा हुए हैं और हम मरते दम तक इसी परंपरा को जीवित रखेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!