Maharajganj News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी का भंडाफोड़, 36 बोरी कॉफी बीज बरामद

Maharajganj News: महराजगंज में राजस्व विभाग, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी में नेपाल भेजे जाने वाले 36 बोरी कॉफी बीज जब्त, तस्करों में मचा हड़कंप।

Upendra Kumar
Published on: 4 Nov 2025 10:59 PM IST
smuggling raid on India-Nepal border, 36 bags of coffee seeds recovered
X

भारत-नेपाल बॉर्डर पर तस्करी का भंडाफोड़, 36 बोरी कॉफी बीज बरामद (Photo- Newstrack)

Maharajganj News: महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की साजिश एक बार फिर नाकाम कर दी गई है। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में राजस्व विभाग, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 36 बोरी कॉफी बीज बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह कॉफी बीज कर्नाटक से लाया गया था और नेपाल भेजे जाने की फिराक में तस्करों द्वारा गांव में डंप किया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, तहसीलदार निचलौल अमित सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में अवैध तरीके से कॉफी बीज का भंडारण किया गया है, जिसे रात के अंधेरे में सीमा पार भेजा जाना था। सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीम गठित की।

टीम ने लक्ष्मीपुर खुर्द गांव में छापेमारी की, जहां अलग-अलग घरों से कॉफी बीज की बोरियां बरामद हुईं। गांव निवासी सद्दाम के घर से 18 बोरी, भोलू उर्फ इलियास के घर से 6 बोरी, मईलाहे के घर से 6 बोरी और बृजलाल के घर से भी 6 बोरी कॉफी बीज बरामद की गई। इस प्रकार कुल 36 बोरी कॉफी बीज जब्त की गई।



पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बरामद माल को लावारिश बताया, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह तस्करी का संगठित नेटवर्क है, जो सीमावर्ती इलाकों से माल को नेपाल भेजने का काम करता है। बरामद बीज को पुलिस चौकी लक्ष्मीपुर खुर्द में जमा कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

संयुक्त कार्रवाई से सीमा क्षेत्र में तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि यह तस्करी का बड़ा रैकेट है, जिसमें कई स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं। राजस्व विभाग और पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार निगरानी और गश्त बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी कोई तस्करी सफल न हो सके।

तहसीलदार अमित सिंह ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर राजस्व विभाग, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त छापेमारी में 36 बोरी काफी बीज बरामद किया गया है अगर इसमें किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे उन्होंने यह भी कहा कि सीमा क्षेत्र में तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और ऐसी हर साजिश को विफल किया जाएगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!