Siddharthnagar News : एसएसबी ने नेपाल तस्करी रोककर 9 बोरी यूरिया खाद जब्त की

Siddharthnagar News :में एसएसबी ने नेपाल भेजी जा रही 9 बोरी यूरिया खाद जब्त कर तस्करों की कोशिश नाकाम की, खाद को पुलिस चौकी खुनवा को सुपुर्द किया।

Intejar Haider
Published on: 25 Aug 2025 6:43 PM IST (Updated on: 25 Aug 2025 6:43 PM IST)
Siddharthnagar News : एसएसबी ने नेपाल तस्करी रोककर 9 बोरी यूरिया खाद जब्त की
X

Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी की कोशिशों को एक बार फिर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने नाकाम करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। 43वीं वाहिनी एसएसबी की सीमा चौकी बानगंगा के जवानों ने सोमवार को गश्ती के दौरान नेपाल भेजी जा रही 09 बोरी यूरिया खाद को जब्त कर तस्करों की साजिश को नाकाम किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीमा चौकी बानगंगा से एक विशेष गश्ती दल को परसौना गाँव के समीप सीमा स्तम्भ संख्या 557 के आसपास तैनात किया गया था। गश्ती दल ने देखा कि कुछ लोग साइकिलों पर खाद की बोरियाँ लेकर नेपाल की ओर जा रहे हैं। जब तस्करों ने गश्ती दल को देखा तो वे साइकिलें छोड़कर खाद की बोरियाँ वहीं गिराकर नेपाल की तरफ भाग गए। इसके बाद जवानों ने मौके पर पहुँचकर कुल 09 बोरी यूरिया खाद बरामद की।

बरामद की गई खाद को एसएसबी द्वारा जब्त कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु नजदीकी पुलिस चौकी खुनवा को सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी, मानव तस्करी, नशीली दवाओं की तस्करी, अवैध मुद्रा और वन्य जीव तस्करी को रोकने के लिए एसएसबी लगातार गश्ती और विशेष प्रचालन अभियान चला रही है।

एसएसबी की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए बल पूरी मुस्तैदी से तैनात है।

सिद्धार्थनगर में तीन घरों में भीषण चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ तहसील के ढेबरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेवरा गांव में रविवार रात चोरों ने ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। चोरों ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाठक समेत तीन घरों को निशाना बनाया। घटना का खुलासा सोमवार सुबह हुआ, जब परिवार के लोग जागे और घरों का सामान अस्त-व्यस्त पाया।


चोरों ने अत्यंत चालाकी से दरवाजे और खिड़कियां तोड़कर, छत के रास्ते घरों में प्रवेश किया और लाखों का सामान उड़ा ले गए। दुर्गा प्रसाद पाठक के घर से लगभग सात लाख रुपये मूल्य के गहने, महंगी साड़ियां और तीन हजार रुपये नकद चोरी हुए। वहीं, जितेंद्र पाठक के घर से चोर साढ़े तीन लाख रुपये के जेवरात और एक लाख पांच हजार रुपये नकद ले गए।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाठक के घर से चोरों ने 50 चांदी के सिक्के, दो पायल, महंगी साड़ियां और 50 हजार रुपये नकद समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया। पीड़ित परिवारों के अनुसार, चोरी इतनी सफाई से की गई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी गौरव सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ितों से जानकारी ली। उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है। एक ही रात में तीन घरों में हुई बड़ी चोरी से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!