TRENDING TAGS :
Mahrajganj News : काशीनाथ सिंह की पहल से दो गरीब महिलाओं को मिला ज़मीन का हक़ और कब्जा
Mahrajganj News: काशीनाथ सिंह ने गरीब महिलाओं को दिलाया सरकारी ज़मीन का हक, वर्षों से लंबित मामलों में इंसाफ और सेवा की पेश की मिसाल
Mahrajganj News ( Image From Social Media )
Mahrajganj News : जनपद के पनियरा विधानसभा क्षेत्र में हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि काशीनाथ सिंह ने समाज के वंचित तबके को उनका अधिकार दिलाकर इंसानियत और जनसेवा की मिसाल पेश की है। उनकी अथक कोशिशों के चलते दो गरीब महिलाओं को वर्षों से लंबित सरकारी ज़मीन का पट्टा और कब्जा मिला है।
पहला मामला भिटौली थाना क्षेत्र के छपिया ग्राम पंचायत का है, जहां की मुस्लिम दिव्यांग युवती साजरा खातून पुत्री मोहम्मद शकील कई वर्षों से सरकारी ज़मीन के अधिकार के लिए संघर्ष कर रही थीं। काशीनाथ सिंह की निरंतर पैरवी के बाद राजस्व विभाग ने साजरा को दो डिसमिल भूमि का पट्टा स्वीकृत कर दिया। प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेज़ और ज़मीन का कब्जा सौंपा। ज़मीन मिलने पर साजरा की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े, जैसे वर्षों का सपना साकार हो गया हो।
दूसरा मामला ग्राम बलुआ निवासी श्रीमती श्रीपति देवी पत्नी लालजी कनौजिया का है, जिन्हें वर्ष 1998 में सरकारी ज़मीन का पट्टा तो आवंटित हुआ था, लेकिन आज तक न तो दस्तावेज़ मिले और न ही कब्जा। जब यह मामला काशीनाथ सिंह के संज्ञान में आया, तो उन्होंने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उनकी पहल पर तहसीलदार सदर पंकज कुमार शाही, नायब तहसीलदार विवेकानंद श्रीवास्तव, कानूनगो अनिल कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष भिटौली मदन मोहन मिश्रा सहित पूरी राजस्व टीम मौके पर पहुंची और श्रीपति देवी को ज़मीन का वैधानिक कब्जा दिलाया।इस दौरान ग्रामीणों ने काशीनाथ सिंह का जोरदार स्वागत किया और कहा कि आज भी ऐसे जनसेवक हैं, जो बिना भेदभाव गरीबों और वंचितों की आवाज़ बनते हैं।
काशीनाथ सिंह ने कहा, "गरीबों और वंचितों को उनका अधिकार दिलाना ही मेरी असली राजनीति और सच्ची सेवा है। पद या प्रतिष्ठा से बड़ी चीज़ है इंसान की पीड़ा को समझना। जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति भी अपने हक से वंचित रहेगा, मेरा संघर्ष जारी रहेगा। सरकार की योजनाएं तभी सार्थक होंगी जब उनका लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। मेरा संकल्प है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति बिना छत, बिना ज़मीन या बिना अधिकार के न रहे। यह लड़ाई केवल कागज़ों की नहीं, बल्कि इंसाफ और इंसानियत की है। जब किसी ज़रूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आती है, तो वही मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!