महराजगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों पर बनाए रखने की अपील

Mahrajganj News: महराजगंज में त्योहारों को लेकर डीएम-एसपी ने की शांति समिति बैठक

Upendra Kumar
Published on: 4 Sept 2025 2:58 PM IST
महराजगंज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की शांति समिति की बैठक, आगामी त्यौहारों पर बनाए रखने की अपील
X

Mahrajganj News: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक आगामी त्यौहारों बारावफात, नवरात्र और दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए बुलाई गई थी। बैठक में जिला प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने त्यौहारों को परंपरागत, शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह समय सामाजिक समरसता और भाईचारे को और मजबूत करने का अवसर है। सभी नागरिकों को चाहिए कि वे आपसी सहयोग और संवेदनशीलता के साथ पर्व-त्यौहार मनाएँ, ताकि जिले का सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि त्यौहारों के दौरान बिजली, पानी, सफाई और यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। दुर्गा पूजा पंडालों और जुलूस मार्गों पर विशेष साफ-सफाई के इंतज़ाम करने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बैठक में सुरक्षा इंतज़ामों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जुलूस और पूजा पंडालों के दौरान ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। महिला सुरक्षा को देखते हुए अलग से टीम बनाई गई है, जो त्यौहारों के दौरान सक्रिय रहेगी।बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों ने भी प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया और अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश देने का संकल्प लिया।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि “त्यौहार हमारे समाज को जोड़ने और भाईचारा बढ़ाने का अवसर हैं, इसलिए इन्हें शांति और सद्भाव के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!